बनेंगे दो पार्क, बढ़ेगी हरियाली
Advertisement
बुधवार को सर्द हवाओं व कोहरे के बीच पढ़ाई के लिए जाती छात्राएं.
बनेंगे दो पार्क, बढ़ेगी हरियाली छपरा (नगर) : शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से जल्द ही हरियाली युक्त पार्क का निर्माण कराया जायेगा. छोटे शहरों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अमृत योजना में माध्यम से जल्द ही इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया जायेगा. नगर पर्षद ने पार्क के निर्माण […]
छपरा (नगर) : शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से जल्द ही हरियाली युक्त पार्क का निर्माण कराया जायेगा. छोटे शहरों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अमृत योजना में माध्यम से जल्द ही इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया जायेगा. नगर पर्षद ने पार्क के निर्माण के लिए उपयुक्त स्थान को चिह्नित कर लिया है. पहले चरण में जिला स्कूल और गर्ल्स स्कूल के मैदान में एक सुंदर पार्क का निर्माण कराया जायेगा. नगर पर्षद ने हाल ही में हुई बोर्ड की बैठक में इस योजना के माध्यम से पार्क निर्माण के संदर्भ में महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं.
प्रदूषण में आयेगी कमी : शहर में बढ़ते वाहनों की संख्या और उससे निकलने वाले धुंए से प्रदूषण काफी बढ़ रहा है. शहर के मध्य में पार्क के बनने से बढ़ते प्रदूषण के रोकथाम में काफी सहायता होगी. पार्क हरा भरा रहे और इससे प्रदूषण के रोकथाम में मदद मिल सके. इस बात का विशेष ध्यान रखा जायेगा. इन पार्कों को ग्रीन जोन के रूप में विकसित किया जायेगा. वहीं ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाये जायेंगे, जिससे पार्क की हरियाली बरकरार रहे.
जल्द शुरू होगा निर्माण : अमृत योजना के तहत वर्ष 2017 में शहर स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये हैं. शहर को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए पहले ही काम शुरू हो चुका है. वहीं नये साल में सुंदर पार्क बनाने के लिए जल्द ही कार्य प्रारम्भ होगा. पहले चरण में जिला स्कूल और गर्ल्स स्कूल को ग्रीन जोन के रूप में चिह्नित किया गया है. नगर पर्षद की ओर से जल्द ही यहां पार्क निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा.
अमृत योजना के तहत होगा पार्कों का निर्माण, शहर होगा प्रदूषण मुक्त
पहले चरण में दो जगहों पर बनेगा पार्क
क्या कहते हैं पदाधिकारी
अमृत योजना के तहत शहर में पार्क का निर्माण कराया जायेगा. पहले चरण में निर्माण के लिए उपयुक्त स्थानों का चयन कर लिया गया है. सभी पार्कों को ग्रीन जोन के रूप में विकसित किया जायेगा. मकसद एक ही है कि शहर को हरा-भरा बनाया जाए. यहीं वजह है कि पार्क का निर्माण कराया जायेगा.
अंजय कुमार राय, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, छपरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement