छपरा(नगर) : गत एक सप्ताह से तापमान में आयी गिरावट और सर्द हवाओं ने लोगों को ठंड में ठिठुरने को मजबूर कर दिया है. सुबह और शाम के तापमान में पिछले दो दिनों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे और ठंडी हवा चलती रही. हालांकि दिन के तकरीबन 12 बजे हल्की धूप जरूर निकली पर अधिकतर समय आसमान में बादल छाये रहने से धूप-छांव का खेल चलता रहा.
Advertisement
ठंड का कहर. हल्की धूप निकलने से मिली थोड़ी राहत, शाम होते ही फिर बदला मौसम
छपरा(नगर) : गत एक सप्ताह से तापमान में आयी गिरावट और सर्द हवाओं ने लोगों को ठंड में ठिठुरने को मजबूर कर दिया है. सुबह और शाम के तापमान में पिछले दो दिनों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. मंगलवार को सुबह से ही आसमान में […]
सुबह सात बजे से ही सर्द हवा चल रही थी. जिसके कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. बीती रात हुए बूंदाबांदी से हवा में कनकनी रही. हालांकि सात बजे तक शहर की अधिकतर चाय की दुकानों में लोगों की भीड़ देखी गयी. लोग चाय पीने के साथ-साथ मिट्टी के चूल्हे पर हाथ सेंकते भी नजर आये.
सुबह नौ बजे
सर्द हवाओं के बीच सड़कों पर थोड़ी चहल-पहल बढ़नी शुरू हुई. इस समय तक अधिकतर बाजार बंद ही रहे. गली-मुहल्लों की कुछ दुकानें खुल जाने से लोगों को रोजमर्रा के सामान की खरीदारी करने में आसानी हुई. चूकि प्रकाश पर्व को लेकर तीन दिनों की छुट्टी है, जिस कारण स्कूली बच्चों और विभागीय कर्मचारियों को काफी राहत मिली.
सुबह 11 बजे
आसमान में छाये बादलों के बीच हल्की धूप ने लोगों में मौसम साफ होने की उम्मीद जगी. सड़कों पर चहल-पहल बढ़ने लगी. स्कूल- कॉलेजों में छुट्टी के दौरान भी मैट्रिक और इंटर का परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है, जिसे लेकर शहर में छात्र-छात्राओं की चहल-पहल रही. सर्द हवाओं के बीच कई छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अपने-अपने कॉलेज जाते हुए देखा गया.
दोपहर 1 बजे
इस समय मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला नजर आया. आसमान में धूप खिल जाने से लोगों को काफी राहत महसूस हुई. पार्क, स्टेडियम और कॉलेज कैंपस में लोगों ने धूप का आनंद लिया. घर की छतों पर चहल-पहल बढ़ गयी. बच्चे, बूढ़े और महिलाओं ने कई दिनों से चल रहे खराब मौसम के बाद राहत की सांस ली.
दोपहर 3 बजे
इस समय बाजारों में काफी रौनक बढ़ गयी. अधिकतर चौक-चौराहों
पर लोग जाम में फंसे रहे. कई
दिनों से ग्राहकों का अभाव झेल रहे दुकानदारों के चेहरे पर रौनक देखने को मिली. शहर का हथुआ मार्केट, साहेबगंज, मौना बाजार, सरकारी बाजार समेत अन्य प्रमुख बाजार दिन में गुलजार रहे.
शाम 5 बजे
शाम होते ही एक बार फिर शुरू हुआ सर्द हवाओं का दौर. लोग अपना काम निबटा कर घर जाने की जल्दी में दिखे. आसमान में एक बार फिर धीरे-धीरे बादल छाने लगे. छोटे बच्चे जो अब तक छतों पर चहलकदमी कर रहे थे, धीरे-धीरे घरों में दुबकने लगे. शाम होते ही एक बार फिर मौसम ने अपनी बेरुखी दिखानी शुरू कर दी और ठंड का प्रकोप शुरू हो गया.
प्रकाश पर्व को ले तीन दिनों की छुट्टी रहने से विभागीय कर्मचारियों को मिली राहत
मंगलवार की सुबह चाय दुकानों पर जुट रही भीड़ व कुहासे के कारण सुबह में सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement