तरैया : थाना क्षेत्र के पचौड़र गांव से तीन दिन पूर्व लापता दो वर्षीय बालक का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस व परिजन बालक की खोज-खोज कर परेशान है पर उसका अब तक कोई पता नहीं लग पाया है. तरैया पुलिस शनिवार से लगातार प्रयास कर रही है. शनिवार की संध्या समय डॉग स्क्वायर्ड टीम ने भी बालक को खोजने का प्रयास की. परन्तु उसे भी सफलता नही मिली. खोजी कुत्ता नदी किनारे व झाड़ी झुरमुट तथा गांव की गलियों को खंगाला. लोग जिज्ञासावश खोजी कुत्ते के साथ दौड़ लगा रही थी.
पर लोगों को निराशा हाथ लगा. अब तक बालक का कोई सुराग नहीं मिलने से उसके मां और पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. लेकिन अब तक उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी है. आशा है बालक का पता शीघ्र लग जायेगा. थानाध्यक्ष स्वयं रविवार को दिन भर खाक छानते दिखे. बहरहाल तीसरे दिन भी बच्चे का पता नही लगने से परिजन चिंतित है.