छपरा (सारण) : जिले के मांझी थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव में एक युवक को गोली मारकर शुक्रवार की रात घायल कर दिया गया. घायल युवक का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. उसे गोली बायें पैर के ठेहुना के पास लगी है. घायल युवक गौरी मठिया गांव के प्रकाश भारती के पुत्र दीपक भारी 26 वर्ष बताया जाता है.
वह अपने पंचायत के सरपंच विक्की यादव के घर नवलपुर जमा था. वहां से रात करीब दस बजे अपने घर वापस लौट रहा था, तभी रास्ते में आधा दर्जन लोगों ने उसे घेर लिया और गोली मार दी. गोली चलने और शोर गुल की आवाज पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गये तो, गोली मारने वाले लेाग उसे छोड़कर फरार हो गये. घायल दीपक को सरपंच विक्की यादव तथा अन्य लोग रात में ही सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. घटना का कारण पंचायत चुनाव से जुड़ा विवाद बताया जाता है. इस संबंध में दीपक भारती का फर्द बयान भगवान बाजार थाने की पुलिस ने दर्ज कर लिया है और प्राथमिकी दर्ज करने हेतु मांझी थाना में भेजा जा रहा है. इस मामले में उसी गांव के चंदन यादव, मंगल यादव, शिवमंगल यादव, रवि