24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरम्मत करते समय ट्रेन की चपेट में आया कर्मी, घायल

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी और छपरा ग्रामीण स्टेशन के मध्य रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का कार्य करते समय ट्रेन की चपेट में आ जाने से गैंग मैन गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना गुरुवार को दोपहर करीब 12.30 बजे की है. घायल रेलकर्मी को उपचार के लिए सदर अस्पताल में […]

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी और छपरा ग्रामीण स्टेशन के मध्य रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का कार्य करते समय ट्रेन की चपेट में आ जाने से गैंग मैन गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना गुरुवार को दोपहर करीब 12.30 बजे की है. घायल रेलकर्मी को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. प्राथमिकी उपचार के बाद घायल रेलकर्मी को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वह छपरा कचहरी स्टेशन पर गैंग मैन के रूप में कार्यरत है तथा उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के तरियावं गांव के कालू का पुत्र ननबुध बताया जाता है.
चिकित्सक डॉ ज्योतिशरण ने बताया कि रेलकर्मी को सिर में गंभीर जख्म है और बेहोशी की हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. रेलकर्मियों ने बताया कि छपरा कचहरी और छपरा ग्रामीण जंकशन के मध्य रेलवे ट्रैक पर मरम्मति का कार्य चल रहा था. ठंड व कोहरे के कारण ट्रेन आने का पता नहीं चला. उस समय ट्रैक पर एक दर्जन से अधिक कर्मी थे.
ट्रेन नजदीक आने पर सभी रेलकर्मी भागे, लेकिन एक रेलकर्मी भागते समय ट्रेन की चपेट में आ गया. इस घटना के बाद रेलकर्मियों में भगदड़ मच गया. आनन-फानन में घायल रेलकर्मी को अस्पताल लाया गया. रेलकर्मियों के अनुसार दुर्घटना का कारण कोहरा की वजह से ट्रेन आने का पता नहीं चलना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें