Advertisement
हुड़दंग करने पर जायेंगे जेल
छपरा (सारण) : नव वर्ष के मौके पर पिकनिक मनाते समय शराब पीने वालों पर पुलिस की कड़ी निगाहबानी रहेगी. नव वर्ष के उत्साह के हुड़दंग मचाने वालों पर भी पुलिस का शिकंजा कसेगा. इस आशय का निर्देश एसपी पंकज कुमार राज ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को दे दिया है. पड़ोसी राज्य यूपी से तस्करी […]
छपरा (सारण) : नव वर्ष के मौके पर पिकनिक मनाते समय शराब पीने वालों पर पुलिस की कड़ी निगाहबानी रहेगी. नव वर्ष के उत्साह के हुड़दंग मचाने वालों पर भी पुलिस का शिकंजा कसेगा. इस आशय का निर्देश एसपी पंकज कुमार राज ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को दे दिया है.
पड़ोसी राज्य यूपी से तस्करी कर शराब लाने वालों के खिलाफ सघन जांच अभियान भी शुरू कर दिया है. खासकर उत्तर प्रदेश की सीमा पर अवस्थित मांझी के सरयू नदी के तटवर्ती क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पुलिस बलों की सादे लिबास में तैनाती की जायेगी. दरअसल मांझी उत्तर प्रदेश की सीमा पर अवस्थित है. बिहार और यूपी की सीमा के बीच में स्थित सरयू नदी विभाजित करती है. ऐसी आशंका है कि मांझी में सरयू नदी के किनारे पिकनिक के लिए जाने वाले लोग शराब पीने यूपी जा सकते है. सरयू का तटवर्ती क्षेत्र पहले से पिकनिक स्पॉट के रूप में प्रसिद्ध है. जिला मुख्यालय से भी काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने वहां पहुंचते है.
चलेगा विशेष जांच अभियान : वर्ष 2016 के अंतिम दिन 31 दिसंबर से लेकर नव वर्ष 2017 की पहली जनवरी तक सभी थाना क्षेत्रों में विशेष जांच अभियान चलाया जायेगा. बाइक सवारों और पिकनिक स्पॉट पर घुमने वालों की जांच के लिए ब्रेथ एनलाइजर के साथ पुलिस बलों को तैनात किया जा रहा है. बुधवार से ही सभी थाना क्षेत्रों में दुपहिया वाहनों की सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.
नववर्ष के लिए शराब तस्करी की आशंका : नववर्ष को लेकर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से शराब की तस्करी ग्रामीणों द्वारा किये जाने की आशंका है. इसको लेकर जिले के सभी थानाध्यक्षों को सतर्क कर दिया गया है. शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने और जांच अभियान शुरू कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement