Advertisement
जल्दबाजी ले सकती है जान
छपरा (सारण) : समपार फाटक पार करने में जल्दबाजी, आपकी जान को खतरे में डाल सकती है. खासकर बंद रेलवे क्रॉसिंग को पार करना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि आपके जीवन के लिए खतरे की घंटी है. गंतव्य तक जल्दी पहुंचने की हड़बड़ी में बंद रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की प्रवृति साइकिल, मोटरसाइकिल […]
छपरा (सारण) : समपार फाटक पार करने में जल्दबाजी, आपकी जान को खतरे में डाल सकती है. खासकर बंद रेलवे क्रॉसिंग को पार करना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि आपके जीवन के लिए खतरे की घंटी है. गंतव्य तक जल्दी पहुंचने की हड़बड़ी में बंद रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की प्रवृति साइकिल, मोटरसाइकिल सवार और पैदल राहगीरों में काफी बढ़ रही है. बंद रेलवे क्रॉसिंग को गलत ढंग से पार करते समय राहगीरों को जान भी गंवाना पड़ता है. रेलवे क्रॉसिंग पर हो रहे हादसों के बावजूद राहगीर और साइकिल-मोटरसाइकिल लापारवाह बने हुए है.
क्या है प्रावधान : रेलवे क्रॉसिंग बंद रहने पर पार करते समय पकड़े जाने पर अर्थदंड व सश्रम कारावास का प्रावधान है. रेलवे सुरक्षा बल की ओर से समपार फाटक पार करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाये जाने का निर्देश है. इस वर्ष बंद रेलवे क्रॉसिंग और मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को गलत ढंग से पार करे हुए 175 लोगों को गिरफ्तार किया और उन्हें रेलवे एक्ट के तहत जेल भी भेजा. करीब दो दर्जन साइकिल-मोटरसाइकिल भी रेलवे सुरक्षा बल ने जब्त किया है.
लापरवाही से हो रहें हैं हादसे : बंद रेलवे क्रॉसिंग पर केवल पैदल राहगीर, दोपहिया वाहन चालक, साइकिल सवार ही लापरवाही नहीं बरतते है, बल्कि बड़े वाहनों के चालक भी जल्द बाजी दिखाते है. इस वजह से कई बार भीषण हादसे हो चुके है. वाहन चालकों की जल्द बाजी के कारण बंद रेलवे समपार फाटक का गेट टूटने जैसी कई घटनाएं हो चुकी है. एक माह पहले छपरा-सीवान रेलखंड पर एकमा और महेंद्रनाथ हॉल्ट के बीच आम डाढी रेलवे क्रॉसिंग को पीक अप वैन ने उस समय तोड़ डाला, जब डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन को पास कराने के लिए गेट बंद किया गया था.
दो माह पहले छपरा जंकशन और छपरा कचहरी के बीच ट्रक चालक के लापरवाही के साथ-वाहन चलाते हुए जगद्म कॉलेज ढाला के फाटक को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसी वर्ष दाउदपुर के भोला ढ़ाला, बनवार ढाला, पियनों ढ़ाला, रेवाड़ी ढ़ाला, छपरा-बलिया रेलखंड के श्यामचक और ब्रहमपुर रेलवे क्रासिंग को बड़े चारपहिया वाहन के चालकों ने तोड़ दिया था. इससे संबंधित मामले आरपीएफ में दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement