आधा दर्जन लोगों को किया गया नामजद
Advertisement
कब्रिस्तान से मिली स्पिरिट के मामले में दो प्राथमिकियां दर्ज
आधा दर्जन लोगों को किया गया नामजद छपरा/तरैया : तरैया थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव स्थित कब्रिस्तान में ड्रम में छुपा कर रखे गये स्पिरिट बरामद के मामले में सोमवार को तरैया थाने आधा दर्जन शराब माफियाओं के खिलाफ दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी. तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान की ओर से दर्ज प्राथमिकियां […]
छपरा/तरैया : तरैया थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव स्थित कब्रिस्तान में ड्रम में छुपा कर रखे गये स्पिरिट बरामद के मामले में सोमवार को तरैया थाने आधा दर्जन शराब माफियाओं के खिलाफ दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी. तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान की ओर से दर्ज प्राथमिकियां में कहा गया है कि गलिमापुर गांव निवासी सुमेर राम के घर में छापेमारी कर दो गैलन में रखे 10 लीटर शराब बरामद हुई थी.
वही शराब बेच कर रखे गये 16 हजार रुपये भी जब्त की गयी थी. इस मामले में सुमेर राम व उनकी पत्नी को नामजद किया गया है. वही दूसरी प्राथमिकी में गलिमापुर कब्रिस्तान में मिले स्पिरिट व अगौथर गांव में मिले शराब के मामले में पांच लोगों को नामजद किया गया है. कब्रिस्तान में 220 लीटर शराब व अगौथर गांव निवासी मंगल राय के घर से 10 कार्टून में 156 बोतल शराब को पुलिस ने बरामद किया तथा 5395 रुपये भी जब्त करने के मामले में इसुआपुर थाना क्षेत्र के अगौथर निवासी मंगल राय,मशरख निवासी अनिल सिंह,तरैया थाना क्षेत्र के गलिमापुर निवासी अजय मांझी,भलुआ शंकरडीह निवासी प्रीतम राय,नकटा निवासी सुरेश राय को नामजद किया गया है.
पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर नाजमद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. बताते चले कि कब्रिस्तान में स्पिरिट मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने जम कर हंगामा किया था. मढ़ौरा के एएसपी के पहुंचने व जांच कर त्वरित कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए थे. बता दे कि तरैया में शव दफनाने के लिए गड्ढा खोदने के दौरान 200 से अधिक स्पिरिट जब्त हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement