21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ननिहाल में रह रहे छात्र की ट्रक के कुचलने से मौत, हंगामा!

छपरा : बिहार के सारण जिले के छपरा स्थित रिविलगंज थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोईरी टोला के नजदीक तेजी से आ रहे एक ट्रक ने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहे एक छात्र को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. छात्र की पहचान 12 वर्षीय मो नेहाल खान के […]

छपरा : बिहार के सारण जिले के छपरा स्थित रिविलगंज थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोईरी टोला के नजदीक तेजी से आ रहे एक ट्रक ने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहे एक छात्र को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. छात्र की पहचान 12 वर्षीय मो नेहाल खान के रूप में की गयी है. नेहाल रिविलगंज के गोदना खान टोली में अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. वह सोमवार दोपहर बाद रिविलगंज बाजार स्थित एक निजी स्कूल से पढ़ाई करने के बाद घर वापस लौट रहा था. तभी ट्रक ने उसे रौंद डाला.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से परसा के बलिगांव का रहने वाला नेहाल खान सोमवार को दोपहर बाद छपरा के रिविलगंज थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल से पढ़ाई कर लौट रहा था. तभी उसे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया. नेहाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. उधर, हादसे के बाद ट्रक का चालक फरार होने की फिराक में था, लेकिन स्थानीय निवासियों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

वहीं, इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने प्रशासन के खिलाफ राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया, जिससे इस पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. बाद में सीओ रंजन पाठक और रिविलगंज के थाना प्रभारी सतोष कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. इसके साथ ही, मृतक बालक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये नकद प्रदान किये गये. इसके साथ ही, प्रशासन ने मुआवजे के तौर पर परिजनों को और राशि देने की बात भी कही है.

स्थानीय निवासियों का कहना है कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते ननिहाल में ही रहकर पढ़ाई कर रहा था. बताया जाता है कि वह होनहार और मिलनसार बालक था. इस हादसे के बाद से उसके घर में सन्नाटा पसरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें