21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

95 बोतल विदेशी शराब के साथ एक धराया धरायागिरफ्तार

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर डाउन सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन से शनिवार की रात राजकीय रेलवे पुलिस ने 95 बोतल विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी दिल्ली से शराब लेकर भागलपुर जा रहा था. छपरा जंकशन पर ट्रेन […]

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर डाउन सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन से शनिवार की रात राजकीय रेलवे पुलिस ने 95 बोतल विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी दिल्ली से शराब लेकर भागलपुर जा रहा था. छपरा जंकशन पर ट्रेन पहुंचने के उपरांत राजकीय रेलवे पुलिस ने कारोबारी को दो बैग में रखे गये विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया. वह भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के उजानी गांव के मो राहिल के पुत्र सनाउल आलम है. उसके खिलाफ रेल थाने में बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम 30 (ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सद्भावना एक्सप्रेस के जेनरल कोच में छापेमारी की गयी ओर दो पीठू बैग में 95 बोतल विदेशी शराब पाया गया और मौके पर कारोबारी को पकड़ा गया. तीन दिनों के अंदर यह तीसरा मामला है. इसके पहले शुक्रवार की रात को भी 223 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया था. इसके एक दिन पहले भी करीब 100 बोतल विदेशी शराब के साथ दो कारोबारियों को रेलवे पुलिस ने पकड़ा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और वाराणसी से आने वाली डाउन साइड की सभी ट्रेनों की सघन जांच की जा रही है.

दिल्ली से भागलपुर ले जाया जा रहा था शराब
तीन दिनों में छह धंधेबाजों को शराब के साथ पकड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें