22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीजों को मिलेगा सस्ता भोजन

सदर अस्पताल में खुलेगा कैंटीन रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय छपरा (सारण) : सदर अस्पताल में कैंटीन खुलेगा. मरीजों के परिजनों को सस्ते दर पर भोजन व नाश्ता उपलब्ध हो सकेगा. यह निर्णय रोगी कल्याण समिति की सदर अस्पताल में गुरुवार को आयोजित बैठक में लिया गया. बैठक की […]

सदर अस्पताल में खुलेगा कैंटीन

रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय
छपरा (सारण) : सदर अस्पताल में कैंटीन खुलेगा. मरीजों के परिजनों को सस्ते दर पर भोजन व नाश्ता उपलब्ध हो सकेगा. यह निर्णय रोगी कल्याण समिति की सदर अस्पताल में गुरुवार को आयोजित बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिविल सर्जन डॉ निर्मल कुमार ने कहा कि मरीजों के हितों की रक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए पेयजल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति, सफाई व्यवस्था में सुधार लाने का भी निर्देश दिया. उपाधीक्षक डॉ शंभूनाथ सिंह ने समिति सदस्यों को बताया कि कैंटीन के साथ साइकिल स्टैंड बनाया जायेगा.
यह अंतिम चरण में जनवरी माह में इसे चालू कर दिया जायेगा. पूरे अस्पताल परिसर को रात के समय जगमग करने के लिए स्ट्रीट लगाया जायेगा. कूड़ा-कचरा प्रबंधन के तहत अस्पताल में खाली जगह पर डंपिंग प्वाइंट बनेगा. इसके लिए स्थल को चिह्नित कर लिया गया है. समिति के सदस्यों ने सदर अस्पताल की भूमि पर बढ़ते अतिक्रमण का मामला उठाया. अतिक्रमण रोकने के लिए डीएम से मिल कर कार्रवाई करने हेतु अनुरोध करने का निर्णय लिया गया. सदस्य खुशरूद्दीन ने कहा कि ओपीडी और पोस्टमार्टम हाउस के बीच सदर अस्पताल की भूमि का अतिक्रमण कर लिया गया है.
इसी तरह एसएनसीयू के सामने अस्पताल की भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है. सदर अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली अल्ट्रा साउंड और एक्सरे की नि:शुल्क सुविधा को समाप्त कर न्यूनतम दर पर उपलब्ध कराने का प्रस्ताव पारित किया गया और इस प्रस्ताव पर कार्रवाई हेतु सरकार को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया. समिति के कई सदस्यों ने कहा कि यह सेवा नि:शुल्क होने के कारण इसका बड़े पैमाने पर दुरुपयोग हो रहा है. जिस पर नियंत्रण के यह आवश्यक बताया गया.
सदस्यों ने कहा कि नि:शुल्क सुविधा होने की वजह से भी बेवजह जांच कराने की प्रवृति बढ़ रही है. अस्पताल परिसर में एक स्थान से दूसरे स्थान तक आने-जाने के लिए सड़क व नाला का निर्माण कराया जायेगा. इस कार्य को कराने के लिए स्थानीय सांसद और विधायक के साथ डीएम को पत्र लिखने निर्णय लिया गया. सदस्यों ने कहा कि पथ निर्माण लंबित है. इस वजह से मरीजों को परेशानी हो रही है.
नाला के अभाव में जल-जमाव की समस्या बनी हुई है. बैठक में डॉ विजया रानी सिंह, मो सैफूद्दीन खान उर्फ खुशरू मियां, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, लेखा प्रबंधक बंटी कुमार, मुख्य पार्षद शोभा देवी, विजय प्रताप सिंह, जिला पर्षद रूपेश कुमार, डीपीएम धीरज कुमार, डीसीएम विज्येंद्र कुमार सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें