जांच के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
Advertisement
चिकन पॉक्स से युवती की मौत
जांच के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम नगरा (सारण) : प्रखंड क्षेत्र के नगरा बाजार स्थित नगरा गांव में चेचक जानलेवा बनता जा रहा है. चेचक से पीड़ित 20 वर्षीया शिवानी कुमारी ब्याहुत की मौत हो गयी. पिछले 15 दिनों से चेचक का प्रकोप बढ़ा है. नगरा बाजार स्थित नगरा गांव के संतोष प्रसाद […]
नगरा (सारण) : प्रखंड क्षेत्र के नगरा बाजार स्थित नगरा गांव में चेचक जानलेवा बनता जा रहा है. चेचक से पीड़ित 20 वर्षीया शिवानी कुमारी ब्याहुत की मौत हो गयी. पिछले 15 दिनों से चेचक का प्रकोप बढ़ा है. नगरा बाजार स्थित नगरा गांव के संतोष प्रसाद की पुत्री शिवानी चेचक से पीड़ित थी. उसका इलाज चल रहा था, लेकिन अचानक सोमवार की रात्रि उसकी मौत हो गयी. बताते चलें कि संतोष प्रसाद ब्याहुत की दो बेटियों की अब तक चेचक के कारण मौत हो चुकी है.
16 वर्षीया पुत्री सोनाली कुमारी ब्याहुत की तीन दिसंबर को मौत हुई थी. वहीं घर में उसके परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. सूचना मिलते ही नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य के प्रभारी डॉ महेंद्र मोहन प्रसाद ने पहुंच कर जांच की. उन्होंने कहा कि जल्द ही जांच टीम भेजी जायेगी. वहीं मंगलवार की शाम जांच टीम पहुंची और जांच की. टीम में डॉ जयश्री प्रसाद, एचएमओ, आरती, ऋचा, गौरीशंकर आदि शामिल थे. नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी का कहना है कि रात में टेंपरेचर में कमी और दिन में टेंपरेचर में बढ़ोतरी की वजह से वैरेसीला जोस्टर वायरस एक्टिव हो जाता है, जिससे चिकनपॉक्स के मामले बढ़ते हैं.
इससे बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है. दो डोज में इसका वैक्सीनेशन किया जाता है. पहला जन्म के बाद 15 महीने के अंदर तथा दूसरा चार साल में. वैक्सीनेशन के बाद 95 प्रतिशत चांस चिकनपॉक्स नहीं होने का होता है. एचएमओ डॉ जयश्री प्रसाद के अनुसार चिकन पॉक्स की वजह से पूरे शरीर में रेसेज पड़ जाते हैं. धीरे-धीरे ये रेसेज दाने के रूप में बढ़ने लगते हैं, इसमें मवाद जमा हो जाता है. ऐसे लोग अगर दूसरे के कॉन्टैक्ट में आते हैं, तो एक-दूसरे को छूने, खांसने और सांस के माध्यम से यह फैलता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement