28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिघवारा, पटना जंकशन के रास्ते कोलकाता पहुंचेगी ट्रेन

दिघवारा : जिले से पाटलीपुत्र होते कोलकाता जानेवाले रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. सोमवार से गाजीपुर सिटी से कोलकाता जानेवाली साप्ताहिक सुपर फास्ट ट्रेन का परिचालन शूरू हो गया है. सोमवार की संध्या 03122 डाउन की उक्त ट्रेन शाम के 4.20 बजे जैसे ही दिघवारा स्टेशन पर पहुंची तो कई स्थानीय लोगो ने […]

दिघवारा : जिले से पाटलीपुत्र होते कोलकाता जानेवाले रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. सोमवार से गाजीपुर सिटी से कोलकाता जानेवाली साप्ताहिक सुपर फास्ट ट्रेन का परिचालन शूरू हो गया है. सोमवार की संध्या 03122 डाउन की उक्त ट्रेन शाम के 4.20 बजे जैसे ही दिघवारा स्टेशन पर पहुंची तो कई स्थानीय लोगो ने ट्रेन के चालक व गार्ड को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया. पूर्णरूप से सजे इस ट्रेन पर कई यात्री सवार हुए वही कुछ युवको को सेल्फी भी लेते देखा गया. बतादे कि उक्त ट्रेन गाजीपुर से बलिया छपरा दिघवारा पाटलीपुत्र पटना जंकशन के रास्ते कोलकाता पहुंचेगी. अभी यह ट्रेन गाजीपुर से प्रत्येक सोमवार तथा कोलकाता से प्रत्येक रविवार को चलेगी.
ट्रेन के चलने से पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, सदर भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, नगर भाजपाध्यक्ष शिव गांई, मोहनशंकर प्रसाद ,जनार्दन सिंह,युगलकिशोर राममुर्ति प्रसाद गोपालजी सिह सहित संजय सिह ब्रजेश सिह रमेश बैश्य मुबारक अली प्रद्योत मिश्रा पुर्व मुखिया राकेश कुमार सिंह आदि ने रेल मंत्री व रेलराज्य मंत्री व स्थानीय सांसद सह कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी को बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें