Advertisement
कालाजार उन्मूलन की सफलता पर बनेगी फिल्म डाक्यूमेंट्री
सारण में वन डोज की सफलता पर पूरे बिहार में हुआ था लागू छपरा (सारण) : कालाजार पर डाक्यूमेंट्री फिल्म बनेगा. इसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग की केंद्रीय टीम ने इसको लेकर गुरुवार को छपरा का दौरा किया और डीएनडीआइ के सहयोग से कालाजार उन्मूलन में महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल […]
सारण में वन डोज की सफलता पर पूरे बिहार में हुआ था लागू
छपरा (सारण) : कालाजार पर डाक्यूमेंट्री फिल्म बनेगा. इसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग की केंद्रीय टीम ने इसको लेकर गुरुवार को छपरा का दौरा किया और डीएनडीआइ के सहयोग से कालाजार उन्मूलन में महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल हुई है.
इस आशय की जानकारी जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ बीके श्रीवास्तव ने बताया कि बिहार का पहला जिला सारण है, जहां डीएनडीआइ के सहयोग से कालाजार उन्मूलन के लिए नया प्रयोग किया गया. पहले यहां कालाजार के मरीजों को उपचार के लिए 15 दिनों की खुराक दी जाती थी. लंबे समय तक उपचार में कई तरह की बाधा आती थी. वर्ष 2014 में 15 दिनों की खुराक दी जाती थी लंबे समय तक उपचार में कई तरह की बाधा आती थी. वर्ष 2014 में दिनों की खुराक को घटा कर दस दिनों का किया गया. दस दिनों के उपचार के दोरान टेबलेट और इंजेक्शन संयुक्त रूप से देने का प्रावधान हुआ. इससे कुछ सुधार हुआ. लेकिन छ: माह बाद इसे पुन: संशोधित कर एक दिन-एक खुराक में ही कालाजार रोगी के लिए लागू किया गया.
यह प्रयोग काफी सफल रहा. वर्ष 2015 को राज्य सरकार ने कालाजार उन्मूलन वर्ष घोषित किया और सारण में चल रहे राज्य भर लागू वन डोज से कालाजार उन्मूलन में व्यापक सफलता मिलती है. इसी के मद्दनेजर डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाने की योजना भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने तैयार किया है, जिसमें यह दिखाया जायेगा कि किस तरह कालाजार पर नियंत्रण किया गया. यह नयी पद्धति लागू होने से इलाज पर खर्च होने वाली राशि में 95 प्रतिशत की बचत हो रही है.अब 14 दिनों का समय भी बच रहा है. मरीज भी इसमें सहयोग कर रहे है. लंबे समय तक इलाज होने के कारण मरीज बीच में ही इलाज कराना बंद कर देते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement