80 शाखा प्रबंधक तथा 237 बैंक मित्रों की बैठक
Advertisement
डिजिटल बैंकिंग के लिए ग्राहकों को करें प्रेरित
80 शाखा प्रबंधक तथा 237 बैंक मित्रों की बैठक ऑनलाइन लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए किया गया प्रेरित छपरा (सदर) : सभी ग्राहकों के बैंक खातों को आधार से जोड़ने के साथ-साथ डिजिटल इंडिया के तहत ग्राहकों को कैशलेस लेन देन के लिए जागरूक करने के लिए सभी बैंक मित्रों तथा बैंककर्मियों की भागीदारी […]
ऑनलाइन लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए किया गया प्रेरित
छपरा (सदर) : सभी ग्राहकों के बैंक खातों को आधार से जोड़ने के साथ-साथ डिजिटल इंडिया के तहत ग्राहकों को कैशलेस लेन देन के लिए जागरूक करने के लिए सभी बैंक मित्रों तथा बैंककर्मियों की भागीदारी जरूरी है. ये बातें उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के प्रधान कार्यालय मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष आइएम उतरेजा ने जिले के 237 बैंक मित्रों तथा 80 शाखा प्रबंधकों के साथ दो अलग-अलग पालियों में बैठक करने के बाद कही. इससे पूर्व बैंक के अध्यक्ष आइएम उतरेजा, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक छपरा के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार, एएसपी मनीष तथा बैंक के वित्तीय सलाहकार अजीत कुमार राय ने संयुक्त रूप से बैठक का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर अध्यक्ष ने सभी शाखा प्रबंधकों को जहां एनपीए में कमी लाने तथा एनपीए के जिम्मेवार व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही. वहीं आम ग्राहकों को वित्तीय जागरूकता के तहत डिजिटल बैंकिंग के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया. इस अवसर पर एएसपी मनीष ने डिजिटल बैंकिंग के तहत होने वाले विभिन्न वित्तीय अपराधों की चर्चा की, साथ ही उससे बचने के लिए आवश्यक सुझाव भी दिये. क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार ने कहा कि सभी शाखा प्रबंधकों एवं बैंक मित्रों को निर्देश दिया गया है
कि ग्राहकों को माइक्रो एटीएम के उपयोग, डिजिटल इंडिया के तहत ऑनलाइन लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करें. वित्तीय साक्षरता को लेकर आहुत कार्यक्रम में सारण के ग्रामीण बैंक के सभी शाखा प्रबंधक एवं बैंकमित्रों ने शामिल होने के साथ-साथ इस दौरान आने वाली समस्याओं से भी वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया.
बैंक कर्मियों की बैठक में उपस्थित ग्रामीण बैंक के चेयर मैन,एएसपी मनीष व अन्य पदाधिकारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement