28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक-कार की टक्कर में दो की मौत, एक घायल

तरैया : तरैया थाना क्षेत्र के छपिया बिंद टोली गांव के पास एसएच 73 पर बुधवार की सुबह ट्रक और मारुति कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों में सीवान जिले के अमृत कुमार (28 वर्ष) और शिवशरण शुक्ला (32 वर्ष) शामिल […]

तरैया : तरैया थाना क्षेत्र के छपिया बिंद टोली गांव के पास एसएच 73 पर बुधवार की सुबह ट्रक और मारुति कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों में सीवान जिले के अमृत कुमार (28 वर्ष) और शिवशरण शुक्ला (32 वर्ष) शामिल हैं.

अमृत कुमार संकट मोचन बस के मालिक का पुत्र था. वहीं गंभीर रूप से घायल मुजफ्फरपुर जिले के मसौढ़ी गांव निवासी व सीवान जिले में एलपीजी गैस कर्मी संजय कुमार का इलाज तरैया रेफरल अस्पताल में चल रहा है. इधर, दुर्घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से मारुति कार में फंसे दोनों शवों को जेसीबी से निकाला. इस दौरान ग्रामीणों का हुजूम लगने से सड़क जाम हो गयी. इससे आवागमन ठप हो गया. बाद में पुलिस ने जाम हटवाया.
मृतकों के पास से मिले मोबाइल से तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने बताया कि मंगलवार को मुजफ्फरपुर में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेकर वह लोग सीवान लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में यह घटना हो गयी. इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन हो गया है. हादसे में लोडेड ट्रक रोड के बायें तरफ पलट गया है. चालक व खलासी फरार बताये जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें