छपरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिव्यांगों को समर्पित कल्याणकारी योजनान्तर्गत सारण जिले के दिव्यांगों कों नि:शुल्क कृत्रिम अंगों के साथ सहायक उपकरण भी दिये जायेंगे. सारण के सांसद सह केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री स्वतंत्र प्रभार राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि जनवरी में कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांगों के बीच कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि विकास पुरुष नरेन्द्र मोदी के आहवान पर अगस्त में सारण के कई स्थानों पर कृत्रिम अंग बनाने वाली भारत सरकार के उपक्रम के सहयोग से शिविर आयोजित कर दिव्यांगों का निबंधन किया गया था.
ऐसे 1753 निबंधित दिव्यांगों को 1 करोड़ 29 लाख रुपये के कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण दिए जायेंगे. श्री रुडी ने कहा कि दिव्यांगों को ये सभी सामान बिल्कुल मुफ़्त दिए जायेंगे. इनका निर्माण केन्द्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय के तहत भारत सरकार का उपक्रम भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम ने किया है. श्री रुडी ने कहा की कोई मन से दिव्यांग नहीं होता. मन की मजबूती के आगे तन की नि:शक्तता आड़े नहीं आ सकती है. उनके विकास में सहयोग के लिए ही केन्द्र सरकार नि:शुल्क त्रिम अंगों व सहायक उपकरणों का वितरण करती है. श्री रुडी ने बताया की कई दिव्यांगों को मोटरचालित तिनपहिया वाहन भी दिये जायेंगे. इसकी कीमत 37 हजार रुपये है जिसपर 25 हजार रुपये की सब्सिडी दी जायेगी.