शीतलहर. कोहरे की वजह से 10 फरवरी तक निरस्त हुई हाजीपुर-फुलवरिया पैसेंजर, यात्री परेशान
Advertisement
ठंड ने ट्रेन यात्रियों की बढ़ायीं मुश्किलें
शीतलहर. कोहरे की वजह से 10 फरवरी तक निरस्त हुई हाजीपुर-फुलवरिया पैसेंजर, यात्री परेशान छपरा / दिघवारा : सर्दी हर कोई परेशान है और हर किसी का जीवन मानों थम गया है.फिर इस ठंड की मार से रेलयात्री परेशान न हो,यह भला कैसे संभव है? कोहरे व ठंड की मार से ट्रेनों की रफ्तार पर […]
छपरा / दिघवारा : सर्दी हर कोई परेशान है और हर किसी का जीवन मानों थम गया है.फिर इस ठंड की मार से रेलयात्री परेशान न हो,यह भला कैसे संभव है? कोहरे व ठंड की मार से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है जिससे रेलयात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है.सर्द मौसम ने रेलयात्रियों का दर्द बढ़ा दिया है इसमें कोई संदेह नहीं है.
मुस्कान के साथ रेलयात्रा वाले रेलवे के स्लोगन की हवा मौसम की बेरुखी से निकल रही रही है.मौसम की प्रतिकूलता के कारण ट्रेनों का विलंब होना हर दिन अपने खुद के रिकॉर्ड को खुद तोड़ रहा है.वहीं स्टेशन पर संसाधनों की कमी के कारण रेलयात्रियों को आफत के बीच यात्रा करने की मजबूरी है.हकीकत है कि इन दिनों यात्री यात्रा तो कर रहे हैं मगर रेलयात्रियों के चेहरों से मुस्कान गायब है.यात्रा करने से ज्यादा समय यात्रियों का इंतजार में ही गुजर जाता है.
घने कोहरे के कारण रेलवे द्वारा हाजीपुर फुलवरिया पैसेंजर ट्रेन को 10 फरवरी तक निरस्त कर दिया गया है.इस ट्रेन के निरस्त होने से सोनपुर छपरा रेलखंड पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों की संख्या में कमी आ गयी है जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ने की आशंका है. ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को ट्रेनों के इन्तजार में लंबा वक़्त गुजारना पड़ता है और ऐसी स्थिति में संसाधनों की कमी के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्मों पर पिछले एक सप्ताह से पानी की सप्लाई बाधित है जिस कारण पानी की तलाश में यात्री हमेशा भटकते नजर आते हैं.किसी भी प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के लिए शौचालय व यूरिनल की सुविधा नहीं है क्योंकि प्लेटफॉर्म व प्रतीक्षालय में बने शौचालयों में ताले लटके हैं
, ऐसी अवस्था में यात्रियों की परेशानियों को सहज समझा जा सकता है.
स्टेशन पर पूछताछ कक्ष बनकर तैयार है,मगर किसी कर्मी की प्रतिनियुक्ति नहीं होने से यात्री स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में जाकर ट्रेनों की स्थिति पूछते रहते हैं जिससे कार्य में बाधा पहुंचती है जो कभी भी दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे सकता है.
आम जनजीवन अस्त-व्यस्त, उलेन बाजार में खरीदारों की बढ़ी चहलपहल
रविवार को ट्रेन का इंतजार करते यात्री व बंद पूछताछ काउंटर.
स्टेशन पर भी होता है अलाव की व्यवस्था
जब यात्रा करने वाले यात्रियों को ट्रेन की लेटलतीफी का पता चल जाता है तब यात्री अपना वक़्त गुजारने व ठंड से मुकाबला करने के लिए स्टेशन पर ही अलाव का इंतजाम करते हैं ,यह अलाव अन्य यात्रियों को भी सुकून पहुंचाता है.रविवार को भी स्टेशन के प्लेटफॉर्म दो पर कई यात्री अलाव से चिपके नजर आये.
फेल रहा लिंक,नहीं हो सका रिजर्वेशन
सोनपुर छपरा रेलखंड के मध्य दिघवारा स्टेशन पर रविवार को लिंक फेल रहा जिसकारण रिजर्वेशन का कार्य ठप रहा.वही टिकट लेने व वापस करने वाले लोगों को परेशान होना पड़ा. सुबह 10 बजे से 11 बजे तक एसी का तत्काल टिकट नहीं कट सका. इतना ही नहीं लिंक की अनुपलब्धता के कारण 12 बजे तक स्लीपर क्लास का तत्काल टिकट भी नहीं कट सका.सामान्य रिजर्वेशन का कार्य भी बाधित रहा.लिंक फेल के कारण अप लिच्छवी एक्सप्रेस के कई यात्रियों का टिकट रद्द नहीं हो सका.
ट्रेनों के विलंब चलने का बन रहा है रिकॉर्ड
कुहासे के कारण कई ट्रेनें रिकॉर्ड विलंब से चल रही है जिस कारण दिन भर यात्री ट्रेनों के इंतजार में स्टेशन पर प्रतीक्षा करते नजर आते हैं.कल की ट्रेन आज और आज की ट्रेन कल आ रही है.?जनसेवा एक्सप्रेस,लिच्छवी एक्सप्रेस,सद्भावना एक्सप्रेस,बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस व बरौनी ग्वालियर समेत कई ट्रेनें हर दिन लेट चलने का रिकॉर्ड बना रही है.
कुछ ट्रेनें तो इन दिनों चौबीस घंटे से अधिक विलम्ब से स्टेशन पर पहुंच रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement