दिघवारा : सोनपुर रेल मंडल प्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने सुरक्षा व संरक्षा को लेकर छपरा- सोनपुर रेलखंड के रेल ट्रैक की गहनता से जांच पड़ताल की. डीआरएम श्री अग्रवाल बुधवार को पहलेजा से लेकर परमानंदपुर व दिघवारा तथा बड़ागोपाल स्टेशन क्षेत्र के रेल ट्रैक की जांच किये. इसके पूर्व मंगलवार को परमानंदपुर से शीतलपुर तक ट्रैको की जांच की. श्री अग्रवाल के पैदल दस-दस किलोमीटर तक ट्रैको के जांच से कर्मियों के जहां हांथ-पांव फुल रहे थे.
वही रेलयात्री व आमलोगों की ओर से डीआरएम के इस कार्य से काफी प्रसन्न दिखे. जांच के क्रम में रेल पटरियो पर कहीं पेंडिल क्लीप तो कही रबर वासर निकले पाये गये तो कही नट वोल्ट ढीला व तेल नहीं पाया गया. जांच के दौरान संबंधित अधिकारियो को फटकार लगाते हुए डीआरएम ने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी. ट्रैकों के रख-रखाव हर हालत मे दुरूस्त रहना चाहिये. जांच के दौरान सीनीयर डीईएन कोर्डिनेटर, डीईएन तीन, एइएन मोहित सिंह सीनियर डीईटी ब्रजेश यादव, सीनियर डीपीओ अजीत कुमार, आरपीएफ के अधिकारी व जवान शामिल थे.