अमनौर : थाना क्षेत्र के मूड़ा गांव के युवक का शव गोपालगंज जिला के मीरगंज रेलवे ट्रैक पर लावारिस हालत में मिला. उसकी पहचान अमनौर थाना क्षेत्र के मूड़ा गांव निवासी बीरेंद्र ठाकुर के पुत्र प्रियेश कुमार (25 वर्ष) के रूप में की गयी. इसकी जानकारी मीरगंज थाना पुलिस ने अमनौर पुलिस को दी, जिसके बाद अमनौर पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी.
परिजनों ने बताया कि प्रियेश दिल्ली में एक निजी संस्थान में कार्य करता था. वह दिल्ली से छुट्टी लेकर घर आया था. कुछ दिन पहले अपनी ससुराल मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित जींगना गांव गया था. उसकी शादी जीगना गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह की बेटी से हुई थी. उसे दो बच्चे भी हैं.