22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपस में भिड़े बराती, घायल

जलालपुर : कोपा थाना क्षेत्र के हसुलाही गांव में शनिवार की रात संजीत सिंह की पुत्री की शादी में आर्केस्ट्रा के दौरान अश्लील गाने की फरमाइस को लेकर आपस में ही बराती भीड़ गये. मामला इस कदर बिगड़ गया कि बरातियों ने आपस में ही गोली चला दी. जिसके कारण बरात में आये एक युवक […]

जलालपुर : कोपा थाना क्षेत्र के हसुलाही गांव में शनिवार की रात संजीत सिंह की पुत्री की शादी में आर्केस्ट्रा के दौरान अश्लील गाने की फरमाइस को लेकर आपस में ही बराती भीड़ गये. मामला इस कदर बिगड़ गया कि बरातियों ने आपस में ही गोली चला दी. जिसके कारण बरात में आये एक युवक को गोली लग गयी जिसके कारण गंभीर रूप से वह जख्मी हो गया.

जख्मी युवक का इलाज निजी नर्सिंग होम में कराया गया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर जांच करने पहुंची गश्ती दल की पुलिस को भी नशे में धुत बरातियों ने निशाना बना दिया व पुलिसकर्मियों के साथ मार पीट किया. कोपा थाना के सअनि शशिकांत तिवारी व हवलदार को बरातियों ने जम कर पिटायी कर दी. . जख्मी पुलिस कर्मियों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. वहीं सुबह घटना की सूचना मिलने पर कोपा जलालपुर दोनों थाने की पुलिस ने पहुंचकर आधा दर्जन शराब के नशे में धुत लोगों की पहचान कर गिरफ्तार कर थाने लायी. बताते चले कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के बैजू टोला गांव निवासी राणा प्रताप सिंह के पुत्र की शादी कोपा थाना क्षेत्र के हसुलाही गांव निवासी नगद सिंह की पोती से शनिवार की रात्रि होनी थी.

शादी में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. बरातियों ने जम कर शराब पी रखी थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि बीती रात गश्ती दल गोली चलने की घटना को सुन कर घटना स्थल जा ही रहे थे कि अचानक हसुलाही बाजार पर एक गुमटी के पीछे कुछ लोग शराब पी रहे थे. पुलिस को देख भागने लगे व बारात में शामिल हो गये.

वही गश्त दल की पुलिस पीछा करते हुए बरात में पहुंची तो बरात में आये लोग पुलिस से उलझ गये व हथियार छीनने की कोशिश करने लगे व जम कर मारपीट कर गश्त दल के अधिकारी समेत पुलिस कर्मी को जख्मी कर दिये. इस मामले में घायल सअनी शशिकांत तिवारी के बयान पर 18 लोगों को नामजद व 50 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना स्थल से जलालपुर व कोपा की पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

हसुलाही गांव की घटना, शराब के नशे में थे बराती
बरात में आये एक युवक को लगी गोली
पुलिस ने आधा दर्जन बरातियों को किया गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें