छपरा (सारण) : जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र से एक युवक को गोपालगंज जिले के मांझा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुत्र के गायब होने के बाद मां ने युवक के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी. युवक की मां सविता देवी इस मामले में कार्रवाई के लिए गुहार लगाने एएसपी सत्यनारायण कुमार के पास पहुंची. जब एएसपी के निर्देश पर छपरा नगर थाना और बनियापुर थाने की पुलिस ने इसकी जांच की तो तीन घंटे के अंदर पूरे मामले का खुलासा हो गया.
Advertisement
बनियापुर से पुलिस ने एक युवक को उठाया अपहरण की प्राथमिकी
छपरा (सारण) : जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र से एक युवक को गोपालगंज जिले के मांझा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुत्र के गायब होने के बाद मां ने युवक के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी. युवक की मां सविता देवी इस मामले में कार्रवाई के लिए गुहार लगाने एएसपी सत्यनारायण कुमार […]
शहर के मौना मुहल्ले के भरत ओझा को बनियापुर से किसी व्यक्ति ने कॉल करके बुलाया तो वह अपने एक साथी के साथ गया. अपने साथी को मुख्य सड़क पर ही छोड़कर वह बुलाने वाले के पास चला गया. काफी देर बाद जब वह नहीं लौटा तो उसका साथी वापस आ गया और परिजनों को उसके अपहरण होने की सूचना दी. इसके बाद बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. एएसपी ने बताया कि युवक के मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकाला गया और
बनियापुर तथा नगर थाने की पुलिस ने इसकी जांच की. जांच के दौरान पता चला कि भरत ओझा का अपहरण नहीं हुआ था बल्कि चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गोपालगंज जिले के मांझा थाना की पुलिस गिरफ्तार कर ले गयी थी. मांझा थाना की पुलिस ने बनियापुर थाने व युवक के परिजनों को इसकी जानकारी नहीं दी, जिसके कारण उसके अपहरण होने की आशंका पर परिजन परेशान रहे. जांच के बाद मामले का खुलासा हुआ.
गोपालगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
मां ने थाने में दर्ज करायी अपहरण की प्राथमिकी
मोबाइल पर कॉल करके बुला किया गिरफ्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement