पांच सौ व एक हजार के पुराने गेट भी चोरों ने नहीं छोड़ा
Advertisement
घर से आभूषण समेत लाखों की चोरी
पांच सौ व एक हजार के पुराने गेट भी चोरों ने नहीं छोड़ा चोरी की बढ़ती घटना से ग्रामीणों में दहशत छपरा (सारण) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चनचौरा रामकोलवा कोल्ड स्टोरेज के पास स्थित किसान राजकुमार साह के घर से शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने नकद और आभूषण समेत लाखों रुपये मूल्य की […]
चोरी की बढ़ती घटना से ग्रामीणों में दहशत
छपरा (सारण) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चनचौरा रामकोलवा कोल्ड स्टोरेज के पास स्थित किसान राजकुमार साह के घर से शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने नकद और आभूषण समेत लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर लिया. चोरों ने पुराने नोट भी नहीं छोड़े. एक हजार और पांच सौ रुपये के तीस हजार रुपये चोरी कर लिया. अालमारी तोड़ कर उसमें रखे करीब दो लाख रुपये मूल्य का आभूषण और अन्य सामान चोरी कर लिया. घटना के समय गृहस्वामी परिवार के सभी सदस्यों के साथ अस्पताल गये थे.
राजकुमार साह की पुत्रवधु को प्रसव के लिए अस्पताल में भरती कराया गया था. घर में किसी के नहीं होने का लाभ उठाकर चोरी ने इस घटना को अंजाम दिया. चोरों ने मुख्य दरवाजा तोड़ कर घर में प्रवेश किया और घर खाली होने का फायदा उठाकर सभी कमरों को खंगाला. घर में ही बॉक्स और अालमारी तोड़ कर नकद व आभूषण समेत कीमती सामन की चोरी की. सुबह में गृहस्वामी अस्पताल से घर पहुंचे तो, मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ पाया. अंदर जाकर जब वहां सारा सामान बिखरा हुआ देख कर उनके पैरों तले जमीन खिसक गया. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की. इस संबंध में मुफस्सिल थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. चोरी की इस घटना से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में भय व दहशत का माहौल है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटना के कारण पुलिस के प्रति लोगों में असंतोष भी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और इसकी जांच की जा रही है. जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जायेगा.
चोरों द्वारा बॉक्स तोड़ उड़ाया गया सामान.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement