लड़की की बहन पहुंची घर, पंचायत में आया मामला सामने
Advertisement
दिल्ली में हुआ प्यार, फिर हाजीपुर कोर्ट में हुई शादी
लड़की की बहन पहुंची घर, पंचायत में आया मामला सामने भेल्दी (अमनौर) : दिल्ली कमाने गये युवक की एक ही कॉलोनी में रहने वाली सीवान की लड़की को दिल दे बैठा. 10 नवम्बर को दोनों ने हाजीपुर कोर्ट में शादी कर ली. रविवार की सुबह लड़की की बहन भेल्दी थाना के पाण्डेय टोला पहुंची और […]
भेल्दी (अमनौर) : दिल्ली कमाने गये युवक की एक ही कॉलोनी में रहने वाली सीवान की लड़की को दिल दे बैठा. 10 नवम्बर को दोनों ने हाजीपुर कोर्ट में शादी कर ली. रविवार की सुबह लड़की की बहन भेल्दी थाना के पाण्डेय टोला पहुंची और हल्ला करने लगी. बाद में पंचायत कर मामले को शांत कराया गया. जानकारी के अनुसार छपरा जिला के भेल्दी थाना के पाण्डेय टोला गांव के बच्चा सहनी के पुत्र मुकेश कुमार और सीवान नौतन थाना के सहराहा गांव की रानी कुमारी दोनों दिल्ली के एक ही कॉलोनी ने रहते थे. दो साल पहले ही दोनों में बीच प्यार चढ़ी और दोनों ने एक-दूसरे को अपना मान लिया. 10 नवम्बर को दोनों ने हाजीपुर कोर्ट में शादी कर ली और अपने घर पाण्डेय टोला में आकर रहने लगे, परंतु लड़की की बहन पहले भी बहन की तलाश में आयी थी.
रविवार को भी आयी बहन रानी को देख अपने साथ ले जाने के लिए शोरगुल करने लगी पर लड़की जाने को तैयार नहीं थी. मामला ग्राम कचहरी में पहुंचा. परसा पंचायत के सरपंच सुरेन्द्र कुमार यादव उर्फ टीपन राय और पंच मोहर लाल मांझी ने दोनों पक्षों की बात सुन मामला को बातचीत कर सलटा. रानी अपने पति को छोड़ जाने को तैयार नहीं थी. बाद में बहन अकेली ही सीवान चली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement