पानापुर : थाना क्षेत्र के बसहिया और उभवा गांव के बीच शनिवार की सुबह साढ़े सात बजे नकाबपोश अज्ञात अपराधियो ने एक स्वर्ण व्यवसायी से डेढ़ लाख रूपये मूल्य के गहने लूट लिये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पानापुर बाजार स्थित आभूषण विक्रेता गौतम साह दुकान चलाने के अलावा फेरी लगाकर आभूषण की बिक्री करता था.
शनिवार की सुबह वह बसहिया गांव से तगादा वसूल कर लौट रहा था कि पहले से घाट लगाये अपराधियों ने उसे रोककर उसकी मोटरसाइकिल की चाबी छिन ली और डिक्की में रखे लगभग डेढ़ लाख के गहने लेकर फरार हो गये. पीड़ित गौतम साह के अनुसार दोनों लुटेरे उजले रंग की अपाची गाड़ी लिये थे और गमछे से अपना मुंह बांधे हुए थे. अपराधियों ने जाते वक्त मेरे मोटरसाइकिल की चाबी दूर फेंक दिया और मेरा मोबाइल लेकर फरार हो गये. इस संबंध में पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है. वही थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने लूट की इस घटना को संदेहास्पद बताते हुए कहा कि जांच की जा रही है.