आरोप. अधिकारी कर रहे मनमानी
Advertisement
नगर पंचायत कार्यालय में लोगों ने की तालाबंदी
आरोप. अधिकारी कर रहे मनमानी प्रदर्शन करते नागरिक. परसा : नगर पंचायत परसा बाजार कार्यालय में आक्रोशित नागरिकों ने शनिवार को अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दिया. नगर पंचायत अध्यक्ष और कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने जम कर नारेबाजी भी की. नागरिकों ने कार्यपालक पदाधिकारी हिमानी कुमारी पर गत 40 दिनों से कार्यालय में अनुपस्थित रहने […]
प्रदर्शन करते नागरिक.
परसा : नगर पंचायत परसा बाजार कार्यालय में आक्रोशित नागरिकों ने शनिवार को अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दिया. नगर पंचायत अध्यक्ष और कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने जम कर नारेबाजी भी की. नागरिकों ने कार्यपालक पदाधिकारी हिमानी कुमारी पर गत 40 दिनों से कार्यालय में अनुपस्थित रहने का आरोप लगाया. जिससे वृद्धा पेंशन, शौचालय निर्माण कार्य, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि कार्य बाधित रहने का आरोप लगाया गया. कार्यालय में दलाली बंद करने, मनमानी बंद करने की मांग की.
शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
प्रदर्शन और नारेबाजी के दौरान नागरिकों ने कहा कि नगर पंचायत में सफाई कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. जेसीबी, ट्रैक्टर तथा अन्य उपकरणों की खरीदारी करने में अनियमितता बरतने की शिकायत तीन नवंबर को डीएम और आयुक्त से किया गया. लिखित शिकायत करने के बाद भी जांच की कार्रवाई नहीं की जा रही है. वरीय पदाधिकारी द्वारा मामले की जांच करने के उपरांत ही कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया. प्रदर्शन में राजू रौशन, धर्मेन्द्र कुमार, सुजीत राय, रविन्द्र राय, राम नरेश राय, शिव कुमार सिंह, लैला बीबी, उषा देवी, कलावती देवी, चंपा देवी, मानती देवी, अशोक कुमार, शैलेन्द्र कुमार, कौशरी बेगम, खुशबू खातून, कौशल्या देवी, लक्ष्मीना देवी आदि सैकड़ो ग्रामीण शामिल थे.
क्या कहते है अधिकारी
ग्रामीणों द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. क्योंकि सशक्त स्थायी समिति और बोर्ड के सदस्यों के द्वारा अनुमोदन करने के बाद ही योजना संचालित होती है. गत 25 नवंबर तक जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर किया गया है. मामला पक्ष विपक्ष के कारण होने की बातें कही.
कुमारी हिमानी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत पारसबाजार, सारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement