23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहन की डोली से पहले निकली भाई की अरथी

हत्या से उत्सवी माहौल हुआ गमगीन जाम के कारण वाहनों की लगी लंबी कतार दिघवारा : थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के सहारा इंडिया बैंक के समीप गुरुवार की शाम गोली मारकर हुई एक युवक की हत्या के बाद शुक्रवार की सुबह आक्रोशित परिजनों ने अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर छपरा-पटना राष्ट्रीय […]

हत्या से उत्सवी माहौल हुआ गमगीन
जाम के कारण वाहनों की लगी लंबी कतार
दिघवारा : थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के सहारा इंडिया बैंक के समीप गुरुवार की शाम गोली मारकर हुई एक युवक की हत्या के बाद शुक्रवार की सुबह आक्रोशित परिजनों ने अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर छपरा-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर कल्लु चौक के समीप सड़क पर शव को रख वाहनों का परिचालन बाधित कर दिया.
आक्रोशित परिजन सुबह छह बजे सड़क पर उतर आये और सड़क को जाम करते हुए रोष जताया.लगभग पांच घंटे के बाद सोनपुर एसडीपीओ मो अली अंसारी व दिघवारा बीडीओ राजमिती पासवान की पहल पर परिजन माने. दिन के करीब 11 बजे जाम हटाया जा सका. उधर, हत्या के मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज हो गयी है. मृतक के पिता उमेश सिंह के बयान पर थाने में कांड संख्या 201/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दर्ज प्राथमिकी ने श्री सिंह ने छपरा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी अभिमन्यु सिंह उर्फ मनु सिंह, उसके पिता दिलीप सिंह व मां अनीता देवी समेत तीन अज्ञात को नामजद किया है. प्राथमिकी में 302, 379, 120(बी), 34 आइपीसी व 27 आर्म्स एक्ट धारा लगाते हुए सब इंस्पेक्टर शिव भूषण सिंह को अनुसंधान की जिम्मेवारी दी गयी है.
गम में बदली खुशी परिवार में छाया मातम
बदकिस्मती देखिये कि गुरुवार तक जिस घर में शादी की तैयारी की जा रही थी. घर में उत्सवी माहौल था. मगर जवान बेटे की मौत ने उत्सवी माहौल गम में बदल गया. बेटी गूंजा की तिलक आगामी 2 दिसंबर व शादी 8 दिसंबर को होनी थी. मगर भाई की हत्या से बहन की शादी में खलल पड़ गया. किसे पता था कि जिस घर से बहन की डोली निकलनी थी, उसी घर से बहन की डोली से पूर्व भाई की अर्थी निकल जायेगी. मृतक राजीव का अंतिम संस्कार शुक्रवार को आमी के गंगा घाट पर उनके सैकड़ों चाहने वालों के बीच किया गया, जहां मुखाग्नि उनके चाचा प्रमोद सिंह ने दिया. घाट पर हर कोई मर्माहत दिखा.
दर्ज प्राथमिकी में पुरानी दुश्मनी का है जिक्र
दर्ज प्राथमिकी में श्री सिंह ने बताया है कि कुछ समय पूर्व उनके छपरा के आजाद नगर स्थित आवास पर चोरी हुई थी. जिसमें अभिमन्यु की संलिप्तता का पता चला था, मगर पड़ोसी होने के चलते उसने प्राथमिकी दर्ज करने की बजाय अभिमन्यु के माता-पिता को इसकी शिकायत की थी. तभी से वह मेरे परिवार से रंजिश रखे था और अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी देता था. इसी बीच बीते मंगलवार को मेरे आजाद नगर आवास पर रात्रि में जान मारने की नियत से फायरिंग की गयी थी. जिसकी सूचना बुधवार को मुफ्फसिल थाने को दी गयी थी. मगर पुलिस ने सिर्फ सनहा दर्ज कर मामले को हल्के में लिया. जिसके बाद अपराधियों ने बदले की भावना से गुरुवार को उसके बेटे राजीव को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.
हत्या में प्रयुक्त बाइक बरामद
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पैदल सेंट्रल बैंक तक पहुंचे, जहां पहले से स्टार्ट सफेद पल्सर बाइक पर सवार होकर दोनों अपराधी पूर्वी ढाला के गंगा किनारे की ओर भागे मगर रास्ता ठीक नहीं होने के चलते अपराधी बसतपुर की ओर लौटकर भागने लगे इसी बीच बाइक हो गयी. जिसे छोड़कर अपराधी फरार हो गये. पुलिस ने उस बाइक को बरामद कर लिया है. पुलिस को उम्मीद है कि अनुसंधान में बाइक अहम भूमिका निभायेगा.
जवान बेटे की मौत से सदमे में दिखा परिवार
बताने की जरूरत नहीं जिस परिवार में जवान बेटे की हत्या हो जाय, उस पर कितना बड़ा आपत्ति का पहाड़ टूट जाता है. मृतक राजीव के परिजन भी अपने जवान बेटे की मौत के बाद से सदमे में दिखे. ठेकेदारी करने वाले पिता उमेश सिंह व मां निर्मला सिंह का रो-रो कर बुरा हाल था. आमी में ब्याही बहन लूसी के अलावा दो अविवाहित बहन गूंजा व अलका भी भाई के मौत से सदमे में दिखी. वहीं बड़ा भाई कुणाल सिंह की आंखों से बहती अश्रुधाराएं छोटे भाई के खोने का दर्द बयां कर रहा था.
24 घंटे में हुई गोलीबारी की दो घटना से दहशत
24 घंटे में गोलीबारी की दो घटनाओं से हर किसी में दहशत व्याप्त है और शाम होते ही बाजार वीरान व सड़कें सुनसान होती दिखती है. लोगों की जुबान पर पुलिस व अपराधियों कार्य में पास फेल की अपनी-अपनी जुबानी चर्चा है. निसंदेह पुलिस के प्रति जनता का विश्वास डिगा है.
देखना है कि छुट्टी पर से लौटने के बाद दिघवारा थानाध्यक्ष सतीश कुमार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए क्या कुछ कर मामले की गुत्थी सुलझाते हुए आम जनता का डिगा विश्वास फिर से हासिल कर पाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें