परसा : मुख्यमंत्री के सात निश्चय अंतर्गत युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए परसा में पहला कौशल युवा केंद्र खोल गया. केंद्र के माध्यम युवा कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है. उक्त बातें दारोगा राय चौक के समीप स्थापित कौशल युवा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक सह परिवहन मंत्री चंद्रिका राय ने गुरुवार को कहीं.
उन्होंने कहा कि महागंठबंधन की सरकार सूबे के विकास के लिए कृत संकल्पित है. युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा चुनाव के समय किये गये वादे को पूरा किया जा रहा है और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए केंद्र खोलना शुरू कर दिया गया है. सारण में महिलाओं के उत्थान के लिए महिला पॉलिटेक्निक खोलने की भी बातें उन्होंने कहीं. छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
केंद्र समन्वयक विश्वकर्मा शर्मा ने कहा कि सरकार की इस योजना के तहत 15 से 25 वर्ष तक उम्र के मैट्रिक से नामांकन किये जाने और आगामी एक दिसंबर से क्लास शुरू करने की बात कही. उन्हाेंने विशेष रूप से छात्रों को नये तरीके से अंगरेजी का ज्ञान और शिक्षा लेने की अपील की. कार्यक्रम में डॉ उमेश चंद्र शर्मा, इंदु भूषण सिंह, अजय राय, उमेश राय, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि लाल बाबू खलीफा, कृष्ण कुमार राय, देवी राय, विनोद कुमार राय, ललन यादव, दारोगा राय, अमित कुमार, जीतेश राज, श्यामबिहारी सिंह समेत अन्य उपस्थित थे. अध्यक्षता डॉ नागेश्वर प्रसाद राय, संचालन मनीष रंजन और धन्यवाद ज्ञापन विश्वकर्मा शर्मा ने किया. कार्यक्रम के पूर्व छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.