छपरा (सारण) : राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम शुक्रवार को सदर अस्पताल समेत कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करेगी. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. उपाधीक्षक डॉ शंभुनाथ सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को सदर अस्पताल के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की गयी. उपाधीक्षक ने बताया कि राज्यस्तरीय टीम शुक्रवार को अस्पताल का निरीक्षण करने आनेवाली है.
Advertisement
स्वास्थ्य टीम आज करेगी अस्पताल का निरीक्षण
छपरा (सारण) : राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम शुक्रवार को सदर अस्पताल समेत कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करेगी. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. उपाधीक्षक डॉ शंभुनाथ सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को सदर अस्पताल के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की गयी. उपाधीक्षक ने बताया […]
इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है.
प्रसव कक्ष, आपातकालीन कक्ष, नशा मुक्ति केंद्र, कालाजार वार्ड, एएनएम स्कूल, ओपीडी, ऑपरेशन थियेटर, ब्लड बैंक में सभी आवश्यक प्रबंध किये गये हैं और कमियों को दूर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि दवाओं की उपलब्धता, सफाई व्यवस्था, रोशनी का प्रबंध, पेयजल आपूर्ति को बेहतर बनाया जा रहा है. निरीक्षण करने आ रही टीम स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा करेगी. टीम के आगमन को लेकर विभागीय अधिकारी सतर्क व चौकस हो गये हैं. सिविल सर्जन डॉ निर्मल कुमार ने भी जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement