तरैया : थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव में पहली पत्नी को छोड़ दूसरी शादी रचानेवाले दूल्हे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में डेरनी थाना क्षेत्र के पट्टी शीतल गांव निवासी प्रमोद प्रसाद सिंह ने तरैया थाने में अपने दामाद के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने अपनी पुत्री ज्योति कुमारी की शादी तीन वर्ष पूर्व अमनौर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर निवासी ब्रह्मदेव सिंह के पुत्र अमरेंद्र कुमार के साथ की थी.
Advertisement
पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी रचानेवाला गिरफ्तार
तरैया : थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव में पहली पत्नी को छोड़ दूसरी शादी रचानेवाले दूल्हे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में डेरनी थाना क्षेत्र के पट्टी शीतल गांव निवासी प्रमोद प्रसाद सिंह ने तरैया थाने में अपने दामाद के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है […]
दामाद मेरी पुत्री को हमेशा दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा. इस पर मेरी पुत्री ने गोपालगंज नगर थाने में कांड संख्या 220/15 दर्ज करायी. इस मामले में दामाद अमरेंद्र न्यायालय से सशर्त जमानत पर है. उसके बाद वह मेरी पुत्री को पुनः अपने घर ले गया. लेकिन फिर प्रताड़ित करने लगा, जिस पर पुत्री ने गोपालगंज मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में एक परिवाद स. 3639/15 दाखिल किया. दोनों केस न्यायालय में लंबित हैं.
इसके बाद भी उसने न्यायालय की अवहेलना करते हुए अपनी पत्नी के रहते तरैया थाना क्षेत्र के (मशरक) गलिमापुर निवासी सत्येंद्र सिंह की पुत्री से शादी रचाने गलिमापुर गांव पहुंचा था. पहली शादी की जानकारी जब लड़की के पिता सत्येंद्र सिंह को दी गयी. उसके बाद लड़की पक्ष वालों ने तरैया थाने को सूचना दी. इस पर पुलिस ने तुरंत पहुंचकर दूल्हे को गिरफ्तार कर थाने लेकर पूछताछ उसे मंगलवार को जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement