दिघवारा : नोटबंदी की मार का असर थियेटरों की आमदनी पर भी पड़ा है और हर रात थियेटर संचालक ग्राहकों का इंतजार करते नजर आते हैं. दर्शकों को रिझाने के लिए कुछ थिएटर संचालकों ने ऑफर दिया है और अगले दो दिनों तक 1000 रुपये के टिकट को 250, 500 के टिकट को 100 व 250 के टिकट का मूल्य 50 रुपये करने का निर्णय लिया है.
नंबर 22 सीएचपी 16 है कैप्सन होगा- मेले में लगा थियेटर