22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 को भिखारी ठाकुर की जयंती पर होगी गोष्ठी

छपरा : भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) की छपरा इकाई का 23 वां सम्मेलन भोजपुरी समाज की अस्मिता की पहचान बन चुके नाटककार भिखारी ठाकुर की जयंती पर लोकोत्सव के साथ 18 दिसंबर को नगर पर्षद सभागार में संपन्न होगा, जिसमें दो नाटकों मालिक जी की कालजयी नाट्य रचना बिदेशिया और अमित रंजन लिखित धरातल का […]

छपरा : भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) की छपरा इकाई का 23 वां सम्मेलन भोजपुरी समाज की अस्मिता की पहचान बन चुके नाटककार भिखारी ठाकुर की जयंती पर लोकोत्सव के साथ 18 दिसंबर को नगर पर्षद सभागार में संपन्न होगा, जिसमें दो नाटकों मालिक जी की कालजयी नाट्य रचना बिदेशिया और अमित रंजन लिखित धरातल का मंचन होगा.

इप्टा के वरीय उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद राय की अध्यक्षता में 23 वां सम्मेलन सह भिखारी ठाकुर लोकोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की गयी. इस मौके पर जनगीत, संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियां भी होंगी. सम्मेलन के दीवाकालीन सत्र में विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया जायेगा. सम्मेलन के लिए विभिन्न उप समितियों का गठन किया गया. सांस्कृतिक उप समिति का संयोजक अभिजीत कुमार सिंह और श्याम सानू, कंचन बाला, राजेंद्र प्रसाद राय, जवाहर राय, विनय कुमार वीनू और शिवांगी सिंह को सदस्य मनोनीत किया गया.

तो वहीं स्मारिक समिति के संयोजन की जिम्मेदारी वरीय पत्रकार डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव को सौंपी गयी. प्रतिनिधि सत्र के संयोजन की जिम्मेदारी आरती सहनी और बौद्धिक सत्र के आयोजन की जवाबदेही चंदन कुमार को सौंपी गयी तो प्रबंधन और व्यवस्था समिति के संयोजन का जिम्मा समाजसेवी सत्यप्रकाश को दिया गया. बैठक में सारण के वरिष्ठ रंगकर्मी राधाकृष्ण तिवारी और आज तड़के ट्रेन हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गयी. बैठक का संचालन अमित रंजन ने किया तो दिनेश कुमार पर्वत, कंचन बाला, आरती सहनी, डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव, श्याम सानू, चंदन कुमार, सत्यप्रकाश, अभिजीत कुमार, अजीत कुमार, विनय कुमार आदि उपस्थित थे.
जनगीत संगीत और नृत्य की होगी प्रस्तुति
नाटक बिदेशिया और धरातल का होगा मंचन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें