22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ ने 1992 अपात्रों को भेजा नोटिस

गोपालगंज : अब गलत तरीके से गृहस्थी कार्ड बनवा कर राशन का लाभ लेनेवाले लाभुकों पर शामत आ गयी है. सरकार के द्वारा गृहस्थी कार्ड के लाभुकों का सत्यापन कराये जाने का निर्णय लिया गया ताकि अपात्र लाभुकों को इस योजना से वंचित किया जा सके. वहीं वैसे लाभुक जो गृहस्थी कार्ड का लाभ लेने […]

गोपालगंज : अब गलत तरीके से गृहस्थी कार्ड बनवा कर राशन का लाभ लेनेवाले लाभुकों पर शामत आ गयी है. सरकार के द्वारा गृहस्थी कार्ड के लाभुकों का सत्यापन कराये जाने का निर्णय लिया गया ताकि अपात्र लाभुकों को इस योजना से वंचित किया जा सके. वहीं वैसे लाभुक जो गृहस्थी कार्ड का लाभ लेने का वास्तविक हकदार है.
उन्हें राशन कार्ड मुहैया कराते हुए उन्हें राशन भी उलपब्ध कराया जा सके. इस उद्देश्य की पूर्ति को लेकर राशन कार्ड के लाभुकों का घर-घर सत्यापन का कार्य शुरू कराया गया. राशन कार्ड सत्यापन को लेकर पंचायत स्तर के कर्मियों को लगाया गया. जिनके द्वारा घर-घर जाकर राशन कार्ड का सत्यापन किया गया. वहीं इस सत्यापन के दौरान जो अपात्र लाभुक मिले उनकी पंचायत वार सूची तैयार कर प्रखंड मुख्यालय में जमा किया गया. जहां से बीडीओ के द्वारा सर्वेक्षण के दौरान अपात्र पाये गये लाभुकों की सूची तैयार कर कार्रवाई के लिए अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में भेजी गयी. जहां से अपात्र लाभुकों को नोटिस भेजे जाने की कार्रवाई की गयी है.
अब तक गोपालगंज अनुमंडल के सात प्रखंडों में 6715 लाभुक अपात्र पाये गये हैं, जिनमें से 1992 लाभुकों को अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा नोटिस भेजा गया है. नोटिस प्राप्त होने के एक सप्ताह के भीतर लाभुक को अपना साक्ष्य अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में समर्पित करना होगा. साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराये जाने की स्थिति में यह माना जायेगा कि नोटिसवाले लाभुक को इस संबंध में कुछ नहीं कहना है. यह मानते हुए उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया जायेगा. इसके बाद अपात्र लाभुक राशन की योजना से स्वत: वंचित हो जायेंगे.
वंचित लाभुकों को मिलेगा लाभ
गृहस्थी कार्ड के वैसे लाभुक जो लाभ पाने के वास्तविक हकदार है और उन्हें अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिल सका है. वैसे लाभुकों का नाम गृहस्थी कार्ड की सूची में जोड़ी जायेगी.
साथ ही उन्हें कूपन और राशन भी मुहैया कराया जायेगा ताकि सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ वास्तविक लाभुकों को मिल सके. जितनी संख्या में अपात्र लाभुकों की राशन कार्ड रद्द होगा. उतनी ही संख्या में वंचित लाभुकों को राशन कार्ड और राशन का लाभ मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें