22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान के आगे से बोलेरो की चोरी

बनियापुर : थाना क्षेत्र के बेरुई से गत मंगलवार की देर रात्रि चोरों ने अपनी सक्रियता का अभास कराते हुए दुकान के सामने लगी बोलेरो गाड़ी चुरा लिया. मामले की प्राथमिकी वाहन स्वामी बेरुई निवासी दरोगा गिरि ने बनियापुर थाने में दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि बीती रात अपनी बोलेरो गाड़ी […]

बनियापुर : थाना क्षेत्र के बेरुई से गत मंगलवार की देर रात्रि चोरों ने अपनी सक्रियता का अभास कराते हुए दुकान के सामने लगी बोलेरो गाड़ी चुरा लिया. मामले की प्राथमिकी वाहन स्वामी बेरुई निवासी दरोगा गिरि ने बनियापुर थाने में दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि बीती रात अपनी बोलेरो गाड़ी दुकान के सामने लगाकर सोने चला गया. सुबह जब नींद खुली तो देखा की गाड़ी खड़ी की गयी जगह से गायब है. काफी खोजबीन करने के बाद भी बोलेरो के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली. पीड़ित वाहन स्वामी ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा थानाध्यक्ष से गाड़ी बरामद करने की गुहार लगायी है.

थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया की दर्ज प्राथमिकी के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी और गाड़ी की बरामदगी के लिये संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. हाल के दिनों में वाहन चोरों की बढ़ती सक्रियता से वाहन स्वामियों में आक्रोश व्याप्त है. आम तौर पर वाहन चोरों द्वारा दो पहिया वाहन को निशाना बनाया जाता था. मगर विगत कुछ दिनों से चार पहिया वाहन को भी निशाना बनाये जाने से आम लोग अपनी जान-माल की सुरक्षा की लेकर चिंतित है.

हालिया घटनाओं पर नजर डाले तो विगत चार महीनों में आधा दर्जन से ज्यादा दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की चोरी और दुकानों एवं घरों में चोरी की घटना को बड़ी सफाई के साथ अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया है. इन घटनाओं से जहां एक तरफ आम लोग परेशान है. वही पुलिस के लिये भी वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करना चुनौती बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें