बनियापुर : थाना क्षेत्र के बेरुई से गत मंगलवार की देर रात्रि चोरों ने अपनी सक्रियता का अभास कराते हुए दुकान के सामने लगी बोलेरो गाड़ी चुरा लिया. मामले की प्राथमिकी वाहन स्वामी बेरुई निवासी दरोगा गिरि ने बनियापुर थाने में दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि बीती रात अपनी बोलेरो गाड़ी दुकान के सामने लगाकर सोने चला गया. सुबह जब नींद खुली तो देखा की गाड़ी खड़ी की गयी जगह से गायब है. काफी खोजबीन करने के बाद भी बोलेरो के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली. पीड़ित वाहन स्वामी ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा थानाध्यक्ष से गाड़ी बरामद करने की गुहार लगायी है.
थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया की दर्ज प्राथमिकी के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी और गाड़ी की बरामदगी के लिये संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. हाल के दिनों में वाहन चोरों की बढ़ती सक्रियता से वाहन स्वामियों में आक्रोश व्याप्त है. आम तौर पर वाहन चोरों द्वारा दो पहिया वाहन को निशाना बनाया जाता था. मगर विगत कुछ दिनों से चार पहिया वाहन को भी निशाना बनाये जाने से आम लोग अपनी जान-माल की सुरक्षा की लेकर चिंतित है.