19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरैया बाजार में चल रहे लॉटरी के धंधे से बढ़ा अपराध का ग्राफ

तरैया : बाजार पर अवैध रूप से चल रहे लॉटरी के धंधे के कारण आजकल अापराधिक घटनाएं बढ़ गयी हैं. इधर, तरैया-मशरक मोड़ स्थित मो मुमताज की चूड़ी की दुकान के दरवाजे की कुंडी तोड़ कर हजारों की संपत्ति की चोरी कर ली गयी है. वहीं वीर मोबाइल दुकान की कर्कटनुमा छत तोड़ कर चोरों […]

तरैया : बाजार पर अवैध रूप से चल रहे लॉटरी के धंधे के कारण आजकल अापराधिक घटनाएं बढ़ गयी हैं. इधर, तरैया-मशरक मोड़ स्थित मो मुमताज की चूड़ी की दुकान के दरवाजे की कुंडी तोड़ कर हजारों की संपत्ति की चोरी कर ली गयी है. वहीं वीर मोबाइल दुकान की कर्कटनुमा छत तोड़ कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया था.

इधर, पचौड़र बाजार स्थित दो किराना दुकान में भीषण चोरी हुई थी, जिसमें लाखों रुपये समेत अन्य सामान चोर ले उड़े थे. जबकि गत दिन तरैया बाजार से एक बाइक चोरी हो गयी. थाना क्षेत्र में आये दिन बाइक चोरी की घटना होती रहती हैं. इधर, तरैया व पचौड़र बाजारवासी का कहना है कि क्षेत्र में संचालित लॉटरी के कारण आये दिन इस तरह की घटनाएं घट रही हैं.

अब तरैया में शराब का नशा छोड़ लॉटरी के नशे में लोग मशगूल हो गये हैं. इस संबंध में पूछने पर मढ़ौरा डीएसपी अशोक सिंह ने कहा कि टीम गठित कर छापेमारी की जायेगी और दोषी को जेल भेज जायेगा. तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि शीघ्र छापेमारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें