तरैया : बाजार पर अवैध रूप से चल रहे लॉटरी के धंधे के कारण आजकल अापराधिक घटनाएं बढ़ गयी हैं. इधर, तरैया-मशरक मोड़ स्थित मो मुमताज की चूड़ी की दुकान के दरवाजे की कुंडी तोड़ कर हजारों की संपत्ति की चोरी कर ली गयी है. वहीं वीर मोबाइल दुकान की कर्कटनुमा छत तोड़ कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया था.
इधर, पचौड़र बाजार स्थित दो किराना दुकान में भीषण चोरी हुई थी, जिसमें लाखों रुपये समेत अन्य सामान चोर ले उड़े थे. जबकि गत दिन तरैया बाजार से एक बाइक चोरी हो गयी. थाना क्षेत्र में आये दिन बाइक चोरी की घटना होती रहती हैं. इधर, तरैया व पचौड़र बाजारवासी का कहना है कि क्षेत्र में संचालित लॉटरी के कारण आये दिन इस तरह की घटनाएं घट रही हैं.