28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटों के समीप पटाखों की बिक्री पर रोक

सतर्कता. डीएम ने दो नवंबर तक सभी एसडीओ व सीओ से संवेदनशील घाटों की मांगी सूची सूसूची पांच से सात नवंबर तक निजी नावों के परिचालन पर रोक मोटरवोट, नाव-नाविकों की व्यवस्था करेगा प्रशासन छपरा (सदर) : पांच नवंबर से सात नवंबर तक छठ के नहाय-खाय से लेकर द्वितीय अर्घ्य तक जिले के विभिन्न नदियों, […]

सतर्कता. डीएम ने दो नवंबर तक सभी एसडीओ व सीओ से संवेदनशील घाटों की मांगी सूची सूसूची

पांच से सात नवंबर तक निजी नावों के परिचालन पर रोक
मोटरवोट, नाव-नाविकों की व्यवस्था करेगा प्रशासन
छपरा (सदर) : पांच नवंबर से सात नवंबर तक छठ के नहाय-खाय से लेकर द्वितीय अर्घ्य तक जिले के विभिन्न नदियों, तालाबों एवं घाटों पर छठ पूजा को लेकर छठ व्रतियो, श्रद्धालुओं की सुविधा एवं संभावित दुर्घटना के मद्देनजर डीएम दीपक आनंद ने आपदा प्रबंधन के साथ-साथ सभी विभागीय पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया है. साथ ही आवश्यक तैयारियों को करने तथा इस हेतु कार्य योजना व कम्यूनिकेशन प्लांट के संबंध में दो नवंबर तक आपदा प्रबंधन शाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. वहीं छठ घाटों के नजदीक पटाखों की बिक्री एवं उसके चलाने पर रोक लगाने की बात भी कही है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
छठ पर्व के अवसर पर संवेदनशील तथा भीड़-भाड़ वाले घाटों को चिन्हित कर उनपर नाव-नविकों, लाइफ जैकेट, महाजाल, मोटरवोट चालकों एवं स्वयंसेवकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को संवेदनशील एवं भीड़-भार वाले घाटों को चिह्नित कर दो नवंबर तक रिपोर्ट देने को कहा गया है जिससे पूजा के दौरान न तो श्रद्धालुओं को परेशानी हो और न कोई दुर्घटना की स्थित उत्पन्न हो.
दीपक आनंद, डीएम, सारण
दिये गये ये निर्देश
खतरनाक नदी घाटों को चिह्नित कर बैरिकेडिंग करने तथा निगरानी हेतु चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति
सभी घाटों पर चिकित्सा व्यवस्था के लिए चिकित्सक, पारामेडिकल टीम, क्यूएमआरटी की प्रतिनियुक्ति
चिह्नित घाटों पर गोताखोर, मोटरवोट चालकों की प्रतिनियुक्ति
चिह्नित घाटों पर नियंत्रण कक्ष बनाकर पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति
घाटों पर सरकार द्वारा तैनात किये गये सरकारी व निजी नावों को छोड़कर शेष नावों की पांच नवंबर से सात नवंबर तक परिचालन पर रोक रहेगी
छठ घाटों के नजदीक पटाखों की बिक्री एवं उसके चलाने पर रोक
कम्यूनिकेशन प्लान के तहत सभी आवश्यक कार्य निर्धारित समय पर पूरा कराना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें