नगरा : छपरा-मशरख मुख्य पथ पर भारतीय स्टेट बैंक नगरा के समीप गुरुवार को छपरा की ओर से तेज गति से आ रही टेम्पू को एक बाइक सवार के चकमा देने से पलट गयी. टेम्पू में सवार एक महिला सहित आधा दर्जन छात्रा जख्मी हो गयी. ग्रामीणों की सहायता से आनन-फानन में सभी घायलों को नगरा प्राथमिक सेवा केंद्र में भर्ती कराया गया.
जहां घायलों की स्थिति को नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने छपरा सदर अस्पताल सभी को रेफर कर दिया. वही बीबी राम हाइस्कूल नगरा के गुस्साये छात्रों ने सड़क पर पलटे टेम्पू को तोड़-फोड़ कर बगल के गड्ढे में पलट दिया और छपरा-मशरख मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की खबर के पश्चात नगरा ओपी थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने अपने दल-बल के साथ पहुंच मामला को शांत कराया. जहां तीन की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
घायलों में 15 वर्षीय फरजाना खातुन, 15 वर्षीय रिजवाना खातुन, 16 वर्षीय शबाना खातुन, 18 वर्षीय जाफरीन खातुन, 18 वर्षीय अनूपा कुमारी खैरा, 30 वर्षीय महिला आरती देवी अफौर की है. 12 वर्षीय मनीष कुमार शामिल. सभी छात्रा मानपुर गांव की है.