डोरीगंज (छपरा) : जलावन की लकड़ी के विवाद को लेकर दो पट्टीदारो के बीच एकाएक तल्खी इतनी बढ़ गयी कि दोनों ओर से लोग लाठी-डंडे से लैस एक-दूसरे पर टूट पड़े. जिस घटना मे दोनो पक्ष से कुल आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. मामला चिरांद गांव की है. दोनो पक्षो ने एक-दूसरे के विरूद्ध डोरीगंज थाने मे नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमे एक पक्ष से प्रभु गिरि ने 11 लोगो को नामजद करते हुए अपने पट्टीदार सरोज गोसाई के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है तो वहीं दूसरे पक्ष से सरोज गोसाई ने भी 6 लोगो को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार विवाद का कारण बाढ़ मे कही से बहकर आया एक लकड़ी का बोटा बताया जा रहा है. जिसपर दोनो पक्ष अपना-अपना दावा जता रहे थे. जिसके कारण बात बढ गई और नौबत मारपीट तक पहुंच गया. जिस घटना मे एक पक्ष से चार तथा दूसरे पक्ष से दो लोगो के घायल होने की सूचना है. इस संबंध मे प्रभारी थानाध्यक्ष शशि सिंह ने बताया कि दोनो पक्षो से मामला दर्ज कर लिया गया है.