मांझी. मांझी के युवक की मौत सऊदी अरब के रियाद में गुरूवार की शाम हार्ट अटैक से हो गयी. मृतक मांझी तकिया गांव निवासी व सेना से अवकाश प्राप्त मो मुस्तकीम अंसारी का पुत्र शमीम अख्तर बताया जाता हैं. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक गुरूवार की शाम वह अपने घर पैसा डालने वेस्टर्न यूनियन गया था. इसी बीच हार्ट अटैक हो गयी. मृतक वर्ष 2005 में पहली बार रोजी रोटी के लिए कतर गया था. लंबे समय तक कतर रहने के बाद 2012 में वह सऊदी गया था. रियाद में वह सर्वेयर के पद पर कार्यरत था. पिछले साल अक्तूबर माह में घर छुट्टी में आया था. मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा था.भाईयो में सबसे छोटा होने के चलते घर का लाड़ला था.
चार वर्ष पूर्व हुई थी शादी : चार वर्ष पूर्व हुई थी मृतक की शादी. पहली पत्नी के असमायिक निधन होने के बाद वर्ष 2012 में ही शादी हुई थी. मृतक को दो लड़की व एक लड़का है. मौत की खबर मिलते ही पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है. पिता को मौत की सूचना परिजनों ने नहीं दी है.