दुखद. अपराधियों ने दारा के सिर में मारी गोली ,परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था दारा
Advertisement
हत्या की घटना की वजह से सहमे हैं कामता के ग्रामीण
दुखद. अपराधियों ने दारा के सिर में मारी गोली ,परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था दारा बनियापुर : थाना क्षेत्र के कामता टोले रैजा पर चालक की हत्या की घटना से ग्रामीण सहमें हुए हैं. रविवार की रात हत्या की घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा की जा रही है. देर रात्री ग्रामीण गहरी नींद […]
बनियापुर : थाना क्षेत्र के कामता टोले रैजा पर चालक की हत्या की घटना से ग्रामीण सहमें हुए हैं. रविवार की रात हत्या की घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा की जा रही है. देर रात्री ग्रामीण गहरी नींद में थे तभी गोली की आवाज सुन ग्रामीणों की नींद खुली. ग्रामीण गोली चलने की दिशा एवं कारणों का तहकीकात करते तब तक मृतक के घर परिजनों के चित्कार सुनाई पड़ने लगी.स्थानीय लोग जब मृतक के दरवाजे पर पहुंचे तो वहां का दृश्य देख हतप्रभ रह गये. मृतक के सिर में गोली लगी थी, वह मृत पड़ा था.
घटना की सूचना तेजी से गांव में फैली : रात्रि होने व ग्रामीणों के गहरी नींद में होने के बावजूद घटना की सूचना पूरे गांव सहित आस-पास के क्षेत्रो में तेजी से फैली. जिसे भी घटना की सूचना मिली आनन-फानन में मृतक के घर पहुंच घटना की बाबत जानकारी ली.मृतक ही अपने परिवार का एक मात्र कमाउ सदस्य था. वह ड्राइवरी करता था. जिसकी कमाई से पत्नी चिंता एवं दस वर्षीय पुत्र रविकांत का भरण पोषण होता था.
भरण पोषण करता था.मृतक हंसमुख एवं मिलनसार प्रवृति का युवक था. मृत्यु के पूर्व संध्या में गांवों में घूम लोगों से कुशल क्षेम पुछा था. स्थानीय लोगों को सहजता से भरोसा नहीं हो रहा था की दारा अब इस दुनिया में नहीं रहा.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
घटना की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामजद को गिरफ्तार कर अन्य शेष नामजद के संभावित ठिकाने को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही है. पुलिस घटना से जुड़े सभी बिन्दुओं को ध्यान में रख अनुसंधान में जुटी है.
ज्वाला सिंह, थानाघ्यक्ष, बनियापुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement