आयुक्त ने डीएम को लिखा पत्र
Advertisement
घटना के संबंध में तीन लोगों को बनाया गया अभियुक्त
आयुक्त ने डीएम को लिखा पत्र छपरा (सदर) : प्रमंडल के तीनों जिलों में दशहरा एवं मुहर्रम के दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पदाधिकारियों के हस्ताक्षर एवं मोबाइल कैमरा से तसवीर भी प्रतिनियुक्ति स्थल से ले. प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने सारण, सीवान तथा एसपी को निर्देश दिया कि हर हाल में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों का ऑन […]
छपरा (सदर) : प्रमंडल के तीनों जिलों में दशहरा एवं मुहर्रम के दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पदाधिकारियों के हस्ताक्षर एवं मोबाइल कैमरा से तसवीर भी प्रतिनियुक्ति स्थल से ले. प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने सारण, सीवान तथा एसपी को निर्देश दिया कि हर हाल में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों का ऑन द स्पॉट फोटो लिया जाये.
पदाधिकारियों को प्रेषित पत्र में आयुक्त ने लिखा है कि प्रति वर्ष प्रशासन की ओर से बड़ी संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति दुर्गा तथा मोहर्रम के अवसर पर संवेदनशील स्थानों पर की जाती है. परंतु, प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपने कर्तव्यों को नजरअंदाज कर प्रतिनियुक्त स्थलों से अनुपस्थित रहते हैं
जिससे इस तरह के आयोजन को शांतिपूर्ण संपन्न कराना प्रशासन के लिए चुनौती साबित होता है. पत्र में आयुक्त ने लिखा है कि सभी जिलाधिकारी तथा एसपी दुर्गा-पूजा एवं मुहर्रम के अवसर पर संयुक्त आदेश निकालकर अपने दायित्व की इतीश्री न समझ ले. पत्र में उन्होंने पदाधिकारियों को यह भी लिखा है कि जिला स्तर पर वरीय पदाधिकारियों की जांच टीम बनाकर विभिन्न पदाधिकारियों के प्रतिनियुक्ति स्थल पर जांच की जाये जिससे की पदाधिकारी के अनुपस्थित पाये जाने पर कानूनी या विभागीय कार्रवाई की जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement