हो रहा है स्वचालित सीढ़ी का निर्माण
Advertisement
छपरा जंकशन का निरीक्षण करते रेल महाप्रबंधक, डीआरएम व अन्य.
हो रहा है स्वचालित सीढ़ी का निर्माण स्टेशन पर लगाया जा रहा डिस्पले बोर्ड ये हैं खास बातें छपरा जंकशन से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन के लिए दो नया ड्रॉप प्लेटफॉर्म बनेगा छपरा ग्रामीण जंकशन के यात्रियों के लिए शीघ्र चालू किया जायेगा मशरक-महाराजगंज नयी बड़ी रेल लाइन पर मार्च से ट्रेनों का परिचालन शुरू […]
स्टेशन पर लगाया जा रहा डिस्पले बोर्ड
ये हैं खास बातें
छपरा जंकशन से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन के लिए दो नया ड्रॉप प्लेटफॉर्म बनेगा
छपरा ग्रामीण जंकशन के यात्रियों के लिए शीघ्र चालू किया जायेगा
मशरक-महाराजगंज नयी बड़ी रेल लाइन पर मार्च से ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा
छपरा जंकशन होगा वाई-फाई फ्री
छपरा-थावे रेलखंड पर दिसंबर माह से यात्री सफर कर सकेंगे .
छपरा ग्रामीण जंकशन से थावे के लिए बनाया जा रहा है बाइपास रेल लाइन
अगले वर्ष शुरू होगा छपरा जंकशन द्वितीय प्रवेश द्वारा का निर्माण
जंकशन पर मैकेनाइज्ड लौंड्री शुरू
छपरा (सारण) : अब यात्रियों को पूरी तरह स्वच्छ बेडशीट मिलेगा. यात्रियों को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा. उक्त बातें रेल महाप्रबंधक राजीव मिश्रा ने छपरा जंकशन पर मैकेनाइज्ड लौंड्री का उद्घाटन करते हुए बुधवार को कही. रेल महाप्रबंधक ने कहा कि प्रतिदिन यहां एक सौ क्विंटल बेड रौली की धुलाई हो सकेगा जिससे यहां से खुलने वाली और छपरा जंकशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों को स्वच्छ बेडशीट की आपूर्ति हो सकेगा. इसके अलावा रनिंग रूम, विश्रामालय, डोरमेटरी, अस्पताल, अधिकारी विश्रामालय, कार्यालय के पर्दा, टेबुल क्लॉथ, विश्रामालय, रनिंग रूम के मच्छरदानी की धुलाई हो सकेगा.
छपरा जंकशन के अलावा सीवान, भटनी, बलिया और मउ स्टेशनों के लिए बेड शीट की धुलाई यहां किया जायेगा. रेल महाप्रबंधक ने बताया कि इसी वर्ष मैकेनाइज्ड लाउंड्री का निर्माण शुरू किया गया और निर्धारित समय सीमा के अंदर इसे चालू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि छपरा जंकशन से खुलने वाली एक दर्जन ट्रेनों के अलावा यहां से गुजरने वाली 70 जोड़ी ट्रेनों के यात्रियों के इसका लाभ मिलेगा. एक करोड़ 67 लाख रूपये की लागत से निर्मित मैकेनाइज्ड लाउंड्री वाराणसी मंडल का दूसरा है.
पहले से यह सुविधा मडुआडीह स्टेशन पर उपलब्ध है.
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक एसके कश्यप, मुख्य यांत्रिक अभियंता एके सिंह, मुख्य परिचालन प्रबंधक अर्चना जोशी, मुख्य अभियंता पीबी शर्मा, मुख्य विद्युत अभियंता योगेश अस्थाना, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता, वीपी सिंह, जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आलोक सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विजय सिंह, वरिष्ठ मंडल अभियंता राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल सिग्नल अभियंता मुकुल अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता मनोज सिंह आदि मौजूद थे.
रेल महाप्रबंधक ने किया मैकेनाइज्ड लौंड्री का उद्घाटन
एक करोड़ 67 लाख की लागत से बना है मैकेनाइज्ड लौंड्री
नोट:फोटो नंबर 5 सीएचपी 4 है कैप्सन होगा- उद्घाटन करते रेल महाप्रबंधक राजीव मिश्रा व अन्य
संवाददाता-
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement