एकमा : डाउन फुलवरिया-हाजीपुर सवारी गाड़ी के समय सारणी में परिवर्तन होने से नाराज छात्रों ने पूर्वोत्तर रेलवे के एकमा स्टेशन पर हंगामा और नारेबाजी किया. इस दौरान नाराज छात्रों ने डाउन कप्तान गंज-पाटलिपुत्र सवारी गाड़ी को करीब पैतालीस मिनटों तक रोका रखा. विरोध करने पर छात्रों ने यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार किया छात्रों के हंगामा और नारेबाजी से स्टेशन पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बाद में छात्रों ने इंजन पर कब्जा कर चालक और सह चालक को बंधक बना लिया.
रेलवे लाइन पर पत्थर और लोहा रख दिया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्टेशन अधीक्षक कौशल सिंह ने जीआरपी के सहयोग से छात्रों समझा-बुझाकर गाड़ी का परिचालन शुरू कराया. इसके बाद यात्रियों और स्टेशनकर्मियों ने राहत की सांस ली. यात्रियों के सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर ने तत्काल स्टेशन पर पहुंच कर मामले की जांच किया और गाड़ी का परिचालन प्रभावित करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही.