23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामा पर संघ ने जाहिर की चिंता कहा, पंचायत के विकास के लिए संकल्पित है सभी

इसुआपुर : प्रखंड मुखिया संघ की बैठक रामपुर अटौली की मुखिया धनंजय पांडेय के आवास पर सोमवार को आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मुखिया संघ के अध्यक्ष सरोज कुमार गिरि उर्फ संगम बाबा ने की. बैठक में गांधी जयंती के अवसर पर प्रखंड के सभी पंचायतों में आयोजित ग्राम सभा की सफलता पर चर्चा […]

इसुआपुर : प्रखंड मुखिया संघ की बैठक रामपुर अटौली की मुखिया धनंजय पांडेय के आवास पर सोमवार को आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मुखिया संघ के अध्यक्ष सरोज कुमार गिरि उर्फ संगम बाबा ने की. बैठक में गांधी जयंती के अवसर पर प्रखंड के सभी पंचायतों में आयोजित ग्राम सभा की सफलता पर चर्चा की गयी.

इस दौरान रमचौरा पंचायत में ग्रामसभा के दौरान कुछ प्रतिनिधियों एवं उपद्रवियों द्वारा शोर शराबा किये जाने व छपरा सत्तर घाट मुख्य पथ को जाम किये जाने की अलोचना की गयी. रमचौरा पंचायत के मुखिया बिगन मांझी के द्वारा पूर्व से ही ग्राम सभा स्थल के चयन व ग्राम सभा की कार्रवाई के विषय में जानकारी दिये जाने की बात कही गयी. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि ग्राम सभा स्थल को लेकर अगर इस तरह की घटना किसी पंचायत में होती है तो यह निंदनीय है.

बैठक में उपस्थित मुखियाओं ने कहा कि ग्राम पंचायत के विकास के लिए वे लोग सभी संकल्पित है. ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए वे लोग हर संभव प्रयास करते रहेंगे. बैठक में अगस्त से फरवरी तक कैंप लगाकर प्रखंड में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बांटे जाने की चर्चा करते हुए कहा कि डटरा पुरसौली, निपनिया व रमचौरा पंचायतों में राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण पेंशनधारियों को सात माह से पेंशन की राशि नहीं मिल पा रही है

जिससे पेंशनधारियों को कष्टों का सामना करना पड़ रहा है. संघ के प्रतिनिधियों ने निर्णय लिया कि बकाये पेंशन की राशि के आवंटन के लिए प्रतिनिधिमंडल सारण के डीडीसी से मिलकर जल्द पेंशन भुगतान की मांग करेगा.

बैठक में मुखिया गजेंद्र सिंह, मनोज कुमार साह, मुखिया पति राजकिशोर सिंह, अरविंद चौरसिया, रामप्रकाश दास, सुनिल चौरसिया, मनोज राय, राजदेव राय व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें