19 वार्डों में कुल 116 उम्मीदवारों में 49 महिलाएं चुनाव समर में
Advertisement
एकमा में चुनावी सरगर्मी चरम पर
19 वार्डों में कुल 116 उम्मीदवारों में 49 महिलाएं चुनाव समर में 32 बूथों पर इवीएम से चुनाव की तैयारी कर रहा जिला प्रशासन छपरा (सदर). : एकमा बाजार नगर पंचायत के 19 वार्डों में 14 अक्तूबर को मतदान होना है. नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद पुरुषों के साथ-साथ महिला उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत […]
32 बूथों पर इवीएम से चुनाव की तैयारी कर रहा जिला प्रशासन
छपरा (सदर). : एकमा बाजार नगर पंचायत के 19 वार्डों में 14 अक्तूबर को मतदान होना है. नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद पुरुषों के साथ-साथ महिला उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए दशहरा पूजा के बहाने मतदाताओं के घरों पर जाकर उनके कुशल क्षेम पूछने तथा उनके बेहतर भविष्य की कामना करते देखे जा रहे है. एकमा बाजार नगर पंचायत के लिए 19 वार्डों में 32 बूथ बनाये गये है. जहां इवीएम से मतदान कराने की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा करते हुए मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण में दिया जा चुका है.
महिला सशक्तिकरण का दिख रहा नमूना :
आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न वार्डों में महिलाओं के लिए वार्डों में 50 फीसदी सीटे आरक्षित है परंतु, कई वार्डों में अनारक्षित सीटों पर भी महिला उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी ठोकने के साथ-साथ संबंधित वार्डों में अपने प्रतिद्वंदियों पर भारी पड़ रही है. एकमा बाजार नगर पंचायत के 19 वार्डों में 116 उम्मीदवार चुनावी समर में अपना भाग्य आजमा रहे है. इनमें 49 महिला उम्मीदवार शामिल है. वार्ड नंबर पांच की अनारक्षित सीट पर पांच उम्मीदवारों में तीन महिलाएं वार्ड 8 की अनारक्षित सीट पर सात में तीन महिलाएं तो 11 नंबर वार्ड में 8 उम्मीदवारों में एक महिला तथा वार्ड नंबर 14 के 14 उम्मीदवारों में एक महिला शामिल है, जो निश्चित तौर पर महिला सशक्तिकरण दर्शाता है.
वार्ड नंबर दो तथा 9 में सबसे कम दो-दो तथा वार्ड 14 में 14 उम्मीदवार. एकमा बाजार नगर पंचायत के लिए सभी 19 वार्डों में नामांकन के बाद वार्ड नंबर दो तथा वार्ड नंबर 9 में महज दो-दो उम्मीदवार है तो वार्ड नंबर 14 में सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे है. हालांकि वार्ड नंबर दो तथा 9 महिलाओं के लिए आरक्षित है. वैसी स्थिति में इन्हीं दोनों वार्डों में दो-दो उम्मीदवार है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम दीपक आनंद के अनुसार 14 अक्तूबर को एकमा नगर पंचायत का मतदान इवीएम के माध्यम से कराया जायेगा. इसके लिए कुल 32 बूथ बनाये गये है. साथ ही मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण भी हो चुका है.
दीपक आनंद, डीएम, सारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement