छपरा (सारण) : क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के सात में से पांच पद एक वर्ष से रिक्त पड़ा है. इस वजह से प्रमंडल स्तर पर स्वास्थ्य कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की मॉनीटरिंग बेहतर ढंग से नहीं हो रहा है. एक क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक और एक डाटा ऑपरेटर के सहारे यह कार्य चल रहा है. वर्तमान समय में कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलायी जा रही है. जिसकी मॉनीटरिंग प्रमंडल स्तर पर करने की जिम्मेवारी क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई की है.
पांच महत्वपूर्ण पद रिक्त रहने के कारण विभागीय कार्यों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई की ओर से निरीक्षण और अनुश्रवण जैसे महत्वपूर्ण कार्य पदाधिकारियों की कमी के कारण खानापूर्ति की जा रही है. कार्यक्रमों का प्रबंधन बेहतर ढंग से नहीं हो रहा है.
अपर निदेशक ने सरकार को लिखा पत्र
क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई में पांच अधिकारियों के रिक्त पदों पर अधिकारियों को पदस्थापित करने का अनुरोध सरकार से किया गया है. इस आशय का पत्र क्षेत्रीय स्वास्थ्य अपर निदेशक डॉ अरुण कुमार सिंह ने लिखा है. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक, स्वास्थ्य विभाग के निदेशक, प्रधान सचिव को पत्र में कहा है कि क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के महत्वपूर्ण पदों के रिक्त रहने के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है. मासिक रिपोर्ट तैयार करने और निरीक्षण, अनुश्रवण जैसे महत्वपूर्ण कार्य करने में बाधा उत्पन्न हो रही है.
क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के सात में से पांच पद हैं रिक्त
रिक्त है यह पद
क्षेत्रीय लेखा प्रबंधक
क्षेत्रीय बायो हेल्थ इंजीनियर
क्षेत्रीय अनुश्रवा एवं मूल्यांकन पदाधिकारी
क्षेत्रीय आशा समन्वयक
क्षेत्रीय एचएमआइ एस सुपरवाइजर
इन कार्यों की करनी है मॉनीटरिंग
परिवार नियोजन व बंध्याकरण
शिशु-मातृ जन्म-मृत्यु दर
प्रसव कक्ष का कार्य
जननी शिशु आरोग्य जयप्रभा एंबुलेंस 102
पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम
प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
एनबीसीसी (न्यू बॉर्न केयर कार्नर)
एसएनसीयू न्यू बॉर्न केयर यूनिट
नियमित टीकाकरण
अंधापन उन्मूलन कार्यक्रम
यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम
कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम
नये भवनों के निर्माण कार्य की निगरानी
अस्पतालों में लगे उपकरणों की कार्य क्षमता की जांच
ब्लड बैंक की कार्यों की देख-रेख
जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यों की देख-रेख
जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यों का मूल्यांकन
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के कार्यों का मूल्यांकन
क्या कहते हैं अधिकारी
क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई में रिक्त पड़े पांच पदों पर अधिकारियों को पदस्थापित करने का अनुरोध सरकार से किया गया है. जल्द ही रिक्त पदों पर अधिकारियों को पदस्थापित किये जाने की संभावना है.
डॉ अरुण कुमार सिंह, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अपर, निदेशक, सारण प्रमंडल