Advertisement
नवरात्र के लिए सज गया मां अंबिका का दरबार रहेगा गुलजार
दिघवारा : शारदीय नवरात्र आज से शुरू हो रहा है और भक्तों की पूजा अर्चना के लिए मां का दरबार नवरात्र भर सुबह चार बजे से खुल जायेगा,जहां पंक्तिबद्ध होकर भक्त मां का दर्शन कर सकेंगे. हर दिन पाठ करने वाले भक्तों के मंत्रों की गूंज से नभ मंडल गुंजायमान रहेगा.हर दिन मां के दरबार […]
दिघवारा : शारदीय नवरात्र आज से शुरू हो रहा है और भक्तों की पूजा अर्चना के लिए मां का दरबार नवरात्र भर सुबह चार बजे से खुल जायेगा,जहां पंक्तिबद्ध होकर भक्त मां का दर्शन कर सकेंगे. हर दिन पाठ करने वाले भक्तों के मंत्रों की गूंज से नभ मंडल गुंजायमान रहेगा.हर दिन मां के दरबार को फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया जायेगा.
आकर्षक ढंग से सजा है मंदिर : नवरात्र को लेकर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है.मंदिर तक पहुंचने वाले रास्तों समेत पूरे मंदिर परिसर की बेहतर ढंग से सफाई की गयी है. नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा मंदिर का चप्पा चप्पा साफ़ किया गया है.अंबिका भवानी घाट पर लगे कचरों को हटाया गया है ताकि नवरात्र भर श्रद्धालुओ को स्नान करने में कोई दिक्कत नहीं हो. मंदिर में रोशनी का पर्याप्त इंतजाम किया गया है. गर्भ गृह में एलईडी बल्ब के अलावे कई अन्य बल्ब लगाया है. मंदिर के गर्भ गृह में चार पंखों समेत एक्सज़ोस्टर की व्यवस्था है.
चकाचक हो गये भोलेनाथ : मंदिर के गर्भ गृह के उत्तरी छोर पर अवस्थित भगवान भोलेनाथ की बैठी अवस्था में बने विशालकाय मूर्ति को साफ सुथरा कराया गया है जिससे मूर्ति चकाचक हो गया है और उसकी सुंदरता बढ़ गयी है.
चिकित्सीय सुविधा की भी रहेगी व्यवस्था : मंदिर आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सीय सुविधा का भी इंतजाम रहेगा.मंदिर के पास एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी वहीं चिकित्सक व अन्य कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है जो बीमार हुए श्रद्धालुओं का इलाज करेंगे
हर रात होगी मां की आरती,जुटेंगे श्रद्धालु : नवरात्र भर प्रत्येक रात माँ अम्बिका के पिंडी रूप का श्रृंगार होगा व विधिवत आरती होगी जिसमें भारी भीड़ उमड़ेगी. अष्टमी की रात्रि पूजा में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है.
सुरक्षा का होगा पुख्ता इंतजाम : नवरात्र भर हर गश्ती दल एक बार मंदिर का भ्रमण करेगी. सप्तमी से नवमी तक मंदिर में आनेवाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए दिघवारा,दरियापुर,नयागांव,डेरनी व अवतारनगर थानों की पुलिस के अलावे 30 पुरुष व 20 महिला पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.हर आने-जाने वाले पुलिस की विशेष नजर होगी. चैन स्नैचरों से पुलिस सख्ती से निपटेगी.
न्यास समिति द्वारा होगा प्रसाद वितरण : इस बार मंदिर न्यास समिति द्वारा नवरात्र भर मंदिर आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद का इंतजाम किया गया है जिसे हर दिन ग्रामीणों के सहयोग से बांटा जायेगा.
कैसे होगी सुरक्षा,कई सीसीटीवी कैमरा खराब : मंदिर में नवरात्र भर श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ती है इसके बावजूद प्रशासन की लापरवाही समझ से परे है.नवरात्र की तैयारी के लिए आयोजित बैठक में सोनपुर एसडीओ मदन कुमार ने ख़राब पड़े सीसीटीवी कैमरा को ठीक कराने का निर्देश दिया था मगर ऐसा नहीं हो सका है और शुक्रवार की शाम तक मंदिर परिसर में लगे आठ कैमरो में तीन खराब थे,जिससे सहज ही समझा जा सकता है कि आने जाने वाले पर कैसी निगाहबानी होगी? साथ ही साथ जिस मॉनिटर पर मॉनीटरिंग होती है वह भी साइज में काफी छोटा है जो स्थिति पर नजर रखने में ज्यादा मददगार साबित नहीं हो पा रहा है.इसके अलावे आमी के अम्बिका घाट पर नाव व गोताखोर की उपलब्धता भी नहीं दिखी और न ही गंगा के पानी में बेरकेटिंग की गयी है.
नवरात्र के लिए न्यास समिति द्वारा हरसंभव इंतजाम किया गया है.श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना में कोई दिक्कत नहीं हो इसकी पूरी कोशिश समिति की ओर से की जा रही है.
कामेश्वर तिवारी, सचिव, मां अंबिका भवानी न्यास समिति
श्रद्धालुओं को हरसंभव सुरक्षा दी जायेगी.प्रत्येक गश्ती दल को मंदिर जाने का निर्देश दिया गया है.जिले से 50 अतिरिक्त जवानों की मांग की गयी है. सीसीटीवी कैमरे से हर किसी पर निगाह रखी जायेगी.
सतीश कुमार, थानाध्यक्ष, दिघवारा, सारण
मंदिर में लगे हर सीसीटीवी कैमरों को ठीक करने का निर्देश दिया जा चुका है.गंगा घाट पर हमेशा गोताखोरों के अलावे बड़े नाव की व्यवस्था रहेगी ताकि आपात स्थिति से निबटा जा सके.
अजय शंकर, सीओ, दिघवारा, सारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement