छपरा (सारण) : छपरा-मढ़ौरा पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव के पास ट्रक के धक्के से बुधवार की रात घायल महिला की मौत हो गयी. महिला सड़क किनारे शौच करने गयी थी. इसी दौरान वह दुर्घटना की शिकार हो गयी.
Advertisement
ट्रक के धक्के से घायल महिला की मौत, दो घायल
छपरा (सारण) : छपरा-मढ़ौरा पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव के पास ट्रक के धक्के से बुधवार की रात घायल महिला की मौत हो गयी. महिला सड़क किनारे शौच करने गयी थी. इसी दौरान वह दुर्घटना की शिकार हो गयी. घायल महिला को उपचार के लिए परिजनों ने रात में ही सदर अस्पताल […]
घायल महिला को उपचार के लिए परिजनों ने रात में ही सदर अस्पताल में भरती कराया. जिनकी मौत इलाज के दौरान हो गयी. वह साहेब राय की पत्नी जगिया देवी बतायी जाती है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया. दुर्घटना की प्राथमिकी मुफस्सिल थाने में दर्ज करायी गयी है.
सड़क दुर्घटनाओं में दो घायल : जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला समेत दो लोग घायल हो गये. दोनों घायलों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के इसरौली गांव के विश्वनाथ राम की पत्नी सुनैना देवी और भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नयी बाजार निवासी जलालुद्दीन अली के पुत्र मो अली शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement