छपरा (सारण) : स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब रेलवे स्टेशनों पर गंदगी फैलाने वालों को जेब ढीली करनी होगी. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ऐसे यात्रियों पर जो गंदगी फैलाते हैं. उन पर ज्यादा जुर्माना लगाने की तैयारी कर रहा है. एनजीटी ने पूर्वोत्तर रेलवे से वैसे यात्रियों के नाम और मोबाइल नंबर मांगे हैं जो रेलवे स्टेशनों पर गंदगी फैलाते हुए पकड़े जाते है. पकड़े जाने पर जुर्माना वाले रसीद पर यात्री का नाम पता के साथ मोबाइल नंबर भी अनिवार्य रूप से अब दर्ज करना होगा.
Advertisement
गंदगी फैलाने वालों पर लगेगा पांच हजार जुर्माना
छपरा (सारण) : स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब रेलवे स्टेशनों पर गंदगी फैलाने वालों को जेब ढीली करनी होगी. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ऐसे यात्रियों पर जो गंदगी फैलाते हैं. उन पर ज्यादा जुर्माना लगाने की तैयारी कर रहा है. एनजीटी ने पूर्वोत्तर रेलवे से वैसे यात्रियों के नाम और मोबाइल नंबर मांगे हैं […]
जिसकी सूची एनजीटी को भेजा जायेगा. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अब तक रेलवे यात्रियों का नाम और पता नोट नहीं करता था. ऐसे यात्रियों से जुर्माना वसूल किया जाता था लेकिन ये बेहद कम था. लेकिन अब एनजीटी इस पर गंभीर है. अब यात्रियों से गंदगी फैलाने के जुर्म में पांच हजार रुपये की राशि रेलवे वसूल करेगा. एनजीटी ने पूर्वोत्तर रेलवे से ऐसे यात्रियों के नाम-पते और मोबाइल नंबर मांगे हैं. बताया कि अब ऐसे यात्रियों के नाम, पते और मोबाइल नंबर नोट किये जायेंगे और इसे एनजीटी को भेजा जायेगा. इससे इन लोगों को ज्यादा जुर्माना देना होगा.
चेनपुलिंग करने वालों का करें सत्यापन
रेलवे सुरक्षा बल के आइजी राजाराम ने तीन वर्ष के अंदर चेनपुलिंग करते हुए पकड़े गये लोगों का सत्यापन करने का निर्देश दिया है. रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक समेत अन्य पदाधिकारियों को आइजी ने निर्देश दिया है कि वैसे लोगों के घरों पर जाकर पता लगायें कि वर्तमान समय में वे क्या कर रहे हैं. वर्तमान समय में ट्रेन से वे सफर करते है या नहीं. सफर करते है तो इस दौरान उन पर विशेष नजर रखें. उन्होंने महिला कोच, विकलांग कोच,
पार्सल यान में सफर करने वालों के विरुद्ध गंभीर कार्रवाई करने का सख्त हिदायत दी है. उन्होंने लंबी दूरी के महत्वपूर्ण ट्रेनों में विशेष रूप से जांच अभियान चलाकर चेनपुलिंग करने वालों पर नकेल कसने को कहा है. उन्होंने चेनपुलिंग रोकने के लिए रेलवे स्टेशनों तथा आसपास के पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें सहयोग करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया है. शहर के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में जाकर छात्रों को चेनपुलिंग से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराने और चेनपुलिंग रोकने में सहयोग करने के लिए जागरूक करने का भी निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement