छपरा (सदर) : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन तथा सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता प्रपत्र 18 में एक अक्तूबर से लोग आवेदन कर सकेंगे. प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल के अनुसार भारत का वह नागरिक जो संबंधित निर्वाचन क्षेत्र का निवासी हो तथा 1 नवंबर 2013 से स्नातक या समतुल्य शैक्षणिक योग्यता प्राप्त की है. […]
छपरा (सदर) : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन तथा सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता प्रपत्र 18 में एक अक्तूबर से लोग आवेदन कर सकेंगे. प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल के अनुसार भारत का वह नागरिक जो संबंधित निर्वाचन क्षेत्र का निवासी हो तथा 1 नवंबर 2013 से स्नातक या समतुल्य शैक्षणिक योग्यता प्राप्त की है.
आयुक्त लाल के अनुसार स्नातक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि पांच नवंबर निर्धारित है. जबकि प्रारूप का प्रकाशन 23 नवंबर को होगा. वहीं दावा एवं आपत्तियां 23 नवंबर से 8 दिसंबर तक ली जायेगी. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 दिसंबर को होगा.
अपने परिवार के सभी सदस्यों का आवेदन एक व्यक्ति दे सकता है : प्रमंडलीय आयुक्त के माध्यम से प्रभारी उप निदेशक जनसंपर्क ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि परिवार का कोई भी व्यक्ति एक से अधिक आवेदन दे सकता है. प्रमंडलीय आयुक्त लाल के अनुसार निर्वाचन आयोग ने प्रमंडलीय आयुक्त इआरओ, तथा सारण, सीवान, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण के डीएम, आयुक्त के सचिव, सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी बीडीओ तथा सभी सीओ को एइआरओ बनाया है. मतदाता एक अक्तूबर से 5 नवंबर तक कार्यालय अवधि में अद्यतन रंगीन फोटो एवं आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेज के साथ आवेदन अभिहित पदाधिकारियों के यहां दे सकते हैं.
आवेदन जमा करने के दौरान स्वयं जमा करने वाले को मूल प्रमाण पत्र जमा करना होगा. डाक द्वारा भी आवेदन भेजे जा सकते हैं.